कोरोना के मामले भले ही झारखंड में कम हो रहे है लेकिन कोरोना के तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार पहले से ही सतर्क है। सरकार अभी से ही तैयारियों में जुट गई है। जिसको लेकर सरकार अब झारखंड के बाहर से आने वालों पर नजर रख रही है ताकि कोरोना की तीसरी लहर दूसरी लहर की तरह मुश्किलें ना पैदा कर दे। तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने के मूड में है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों की टेस्टिंग पर जोर देते हुए दिशा निर्देश जारी किया है।सोमवार से झारखंड के बाहर से आने वाले सभी यात्रियों का RAT टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया है।
झारखंड के बाहर से आनेवाले तमाम यात्रियों की रांची एयरपोर्ट,रांची रेलवे स्टेशन और हटिया स्टेशन पर जांच की जाएगी। इसके लिए रांची जिला प्रशासन और रेलवे प्रबंधन ने रांची के हटिया स्टेशन पर तैयारी शुरू कर दी है। इसे लेकर हटिया स्टेशन में रेलवे प्रबंधक के सीनियर अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन,रांची पुलिस समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की एक बैठक भी की गई। जिसमें यह जांच की रणनीति पर चर्चा हुई।
इसके साथ ही रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से कुछ ऐसे आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है जो यात्रियों के लिए नकली RT PCR टेस्ट का सर्टिफिकेट बनाते थे। ऐसे में इस तरह के घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे प्रबंधन ने पूरी तैयारी कर ली है। राज्य के बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा। सोमवार से तमाम जगहों पर यात्रियों की जांच गाइडलाइंस के अनुसार होगी। जांच के लिए यात्रियों की संख्या के हिसाब से पुलिस बल के साथ मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की जाएगी।