पिछले साल झारखंड में डिप्लोमा टू डिग्री की प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं हुई। सेमेस्टर के परिणाम के आधार पर नामांकन लिया गया था।जिससे बहुत से मेधावी और प्रतिभाशाली छात्र नामांकन नहीं ले सके। जिसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तकनीकी आयाम तकनीकी शिक्षा विधार्थी परिषद के आह्वान पर एक ट्विटर कैंपेन राज्य भर में चलाया गया। यह कैंपेन सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे प्रायोजित था। इसमें लातेहार जिले के सैंकड़ों विधार्थियो ने भी भाग लिया।
इस कैंपेन में मुख्य रूप से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी को टैग किया गया और हजारों छात्रों ने ट्वीट भी किया किया। यह ट्वीटर कैंपेन का आयोजन डिप्लोमा टू डिग्री की प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाने की मांग को लेकर किया गया। इस ट्वीटर कैंपेन में लगभग 8000 ट्वीट किए गए। छात्रों ने #conduct_D2D_IN_झारखंड से कैंपेन चलाया जो पूरे भारत में कुछ मिनटों के लिए दो बार ट्रेंड किया। इस कैंपेन में छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
बता दे कि उड़ीसा और पश्चिम बंगाल में डिप्लोमा टू डिग्री की प्रवेश फार्म भी प्रकाशित कर दी गई है। लेकिन झारखंड में दूर दूर तक इसका कोई आसार नहीं है। प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए परिषद के आयुष सिंह ने कहा कि झारखंड में तकनीक छात्रों की एक अच्छी मानसिकता देखी जा सकती है। जहां बहुत से छात्र संगठन गलत मानसिकता के साथ छात्रों को प्रोमोट करने की मांग कर रहे हैं तो वहीं विधार्थी परिषद कोरोना को ध्यान में रखते हुए परीक्षा की मांग कर रहे हैं। क्योंकि हमारे पास काबिलियत है। परीक्षा होगी तो अच्छे कॉलेज में एडमिशन मिल सकेगा।
TSVP प्रांत प्रमुख अभिषेक कुमार ने सरकार से अपील की है कि इस साल डिप्लोमा टू डिग्री परीक्षा कराई जाए। इसके लिए सबको सरकार के जवाब का इंतजार रहेगा।इस अभियान में कुंदन कुमार,स्नेहा कुमारी,सुमित विश्वकर्मा,चंदन मिश्रा,मनोहर कुमार,रिया कौर मेहरा,राज रौशन पाण्डेय,अभिषेक आनंद,कुमार मंगलम, उज्ज्वल कुमार गुप्ता,तुलसी महतो,सुचेता कुमारी, गौरव कुमार सिंह,अनूप कुमार यादव,मोहित राज दे,गुलशन कुमार सोनकर और राजा कुमार विश्वकर्मा ने छात्रों को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई है।