नक्सली प्रभावित क्षेत्र में संचार सुविधा चुनौती : डीजीपी

झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा आज शनिवार को सरायकेला जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजामा स्थित पुलिस कैंप पहुंचे. यहां उन्होंने एंटी नक्सल ऑपरेशन की समीक्षा करते हुए पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों के बीच आवश्यक सामग्रियों का वितरण किया.

झारखंड के पुलिस महानिदेशक नीरज सिन्हा, अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा) मुरारी लाल मीणा, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमोल होमकर एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक (सीआरपीएफ) डीटी बनर्जी ने आज शनिवार को सरायकेला-खरसावां जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान इन्होंने अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजामा अवस्थित पुलिस कैम्प का भी दौरा किया. इसके साथ ही एंटी नक्सल ऑपरेशन की भी समीक्षा की.

झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा ने पुलिस के जवानों से भी बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्या को जानने का प्रयास किया. इसी क्रम में रायजामा एवम कांडरकुटी गांव में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आवश्यक सामग्रियों जैसे साड़ी, धोती, छाता, फुटबॉल, स्पोर्ट्स शूज इत्यादि का वितरण किया. मौके पर जिला के पुलिस अधीक्षक एम अर्शी, सीआरपीएफ 193 बटालियन के समादेष्टा पेउसजो एपॉ, अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) पुरुषोत्तम कुमार, एसडीपीओ सरायकेला राकेश रंजन समेत खरसावां, कुचाई, चौका, आमदा एवं चांडिल के थाना प्रभारी भी उपस्थित थे.