कल से तेज हवा के साथ भारी बारिश का अलर्ट, 10 से 12 डिग्री गिरेगा पारा..

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज तूफान ‘यास’ में तब्दील हो चुका है। अब यह तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है। करीब 24 घंटे बाद मंगलवार से इसका प्रभाव देश के मैदानी इलाकों में दिखाई देने लगेगा। इसलिए आने वाले चार दिनों में कोरोना के साथ-साथ आसमानी से कहर से बचने की जरूरत है। माैसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया है कि इन चार दिनाें में लाेगाें काे खुले आसमान और पेड़ के नीचे नहीं रहना चाहिए। काेशिश करें कि घर में ही रहें। इस दाैरान 50 से 60 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलेगी और मेघ गर्जन भी हाेगा। मई में अबतक 38 डिग्री तक अधिकतम तापमान पहुंचा है, लेकिन 25 मई काे अधिकतम तापमान 32 और 26 व 27 मई काे 25 डिग्री तक गिर जाएगा। यानी अधिकतम तापमान में 13 डिग्री तक की गिरावट दर्ज हाे सकती है।

25, 26 और 27 मई को तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव और साइक्लोन का असर 25 मई को दिखने लगेगा। 25 मई को आकाश में बादल छाये रहेंगे और हल्की हवा चल सकती है। 26 और 27 मई को इसके ज्यादा असरदार होने का अनुमान है। सभी जिलों में भारी बारिश हो सकती है।

विभाग के अनुसार 25 मई को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी भाग ( कोल्हान) में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है। 26 मई को राज्य के सभी जिलों मे हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होगी. दक्षिणी भाग में भारी बारिश हो सकती है। 27 मई को भी पूरे राज्य में बहुत भारी बारिश होने का अनुमान है।

वहीं चक्रवाती तूफान यास को लेकर झारखंड के दक्षिणी भाग (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा तथा सरायकेला-खरसावां) में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 26 मई को आंधी के साथ अत्यधिक मूसलाधार बारिश और वज्रपात की संभावना है। इसे लेकर पूरे जिले में भी अलर्ट जारी किया गया है।जिला प्रशासन की टीम व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इससे निपटने की रणनीति पर कार्य तेज कर दी है। तूफान से तेज हवाएं व स्वर्णरेखा, खरकई नदी में पानी बढ़ने का खतरा है, लिहाजा नदी तट पर बसे लोगों को हटाने की तैयारी चल रही है।

इन जिलों को अलर्ट किया है मौसम विभाग ने..

  • 25 से 26 मई : सरायकेला-खरसावां, चाईबासा व जमशेदपुर
  • 26-27 मई : सरायकेला-खरसावां, चाईबासा, जमशेदपुर, सिमडेगा, खूंटी
  • 27-28 मई : हजारीबाग, बोकारो, लातेहार, लोहरदगा, रांची, रामगढ़, बोकारो, गुमला,सरायकेला-खरसावां, चाईबासा व जमशेदपुर, सिमडेगा, खूंटी
  • 28 मई तक रांची सहित पूरे झारखंड में तेज बारिश, आंधी और वज्रपात हो सकता है।

एहतियातन कई ट्रेनें रद्द..
चक्रवाती तूफान यास की आशंका को देखते हुए रांची रेल मंडल से खुलने 7 ट्रेनों को 25 और 26 मई को रद्द करने की घोषणा हुई है।

  • ट्रेन संख्या 02803 रांची-हावड़ा स्पेशल 25-26 मई को रांची से नहीं खुलेगी
  • ट्रेन संख्या 02804 हावड़ा-रांची स्पेशल 25-26 मई को रद्द
  • ट्रेन संख्या 02896 रांची-हावड़ा 26 को रांची से नहीं चलेगी
  • ट्रेन संख्या 02895 हावड़ा-रांची 26 को रद्द
  • ट्रेन संख्या 02814 आनंद विहार-भुवनेश्वर स्पेशल 24 मई को रद्द
  • ट्रेन संख्या 02875 पुरी-आनंद विहार ट्रेन 25 मई को नहीं खुलेगी
  • ट्रेन संख्या 02876 आनंद विहार-पुरी 25 को रद्द
  • ट्रेन 02823 भुवनेश्वर नई दिल्ली स्पेशल 25 मई को नहीं जाएगी
  • ट्रेन संख्या 02824 नई दिल्ली -भुवनेश्वर ट्रेन 26 मई को रद्द रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×