बीते दो माह से कोरोना का कहर कम हुआ था लेकिन इधर अचानक इसका संक्रमण बढ़ने से सभी को चिंता में डाल दिया है। कोरोना से कंपनियां अब धीरे-धीरे निकल ही रही थी और उत्पादन पटरी पर ही लौटा था ऐसे में अचानक बढ़ते कोरोना के केस ने सभी को परेशान कर रख दिया है। बता दें की कोरोना को लेकर एक बार फिर टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस में सख्ती बरतनी शुरू हो गई है। यहाँ बाहर से आने वाले ट्रक ड्राइवरों की भी अब कोरोना जांच की जा रही है। वहीं कंपनी के विभिन्न गेटों पर थर्मल स्कैनिंग से लेकर सैनिटाइजर की व्यवस्था टाइट कर दी गई है। दो गज दूरी पर रहने व मॉस्क का सदैव प्रयोग करने की सलाह दी जा रही है।
अब इन कंपनियों के गेट पर ही क्रमवार कर कर्मचारियेां की थर्मल स्कैनिंग होती है। सैनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य है। तथा मॉस्क लगाकर दो गज दूरी पर रहते हुए ही काम करना है। वहीं बाहर से टाटा मोटर्स व टाटा कमिंस के लिए रॉ मैटेरियल लेकर आने वाले ट्रक ड्राइवरों की कोरोना जांच के बाद ही उन्हें अंदर जाने दिया जा रहा है। दूसरे प्रांत से आने वाले वाहनों के चालकों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। उसका भी थर्मल स्कैनिंग किया जा रहा है। वहीं बारह से आने वाले अधिकारियों के आने-जाने पर प्रतिबंध हटने वाला था वह भी नहीं हो पाया है। ऐसे में एक बार फिर कोरोना का कहर ने सभी को हिलाकर रख दिया है।