मंगलवार को झारखण्ड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रांची के सदर अस्पताल में कोरोना का टीका लिया। कोरोना वैक्सीनेशन के लिए राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू सुबह 11:37 बजे अस्पताल पहुंची और कोरोना के टीका का पहला डोज लिया। वैक्सीनशन के दौरान सिविल सर्जन डॉ विजय बिहारी प्रसाद, वैक्सीनेशन इंचार्ज डॉ विमलेश कुमार, रांची एसडीएम समीरा एस समेत अस्पताल प्रबंधन के अन्य लोग मौजूद थे।
वैक्सीन लेने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे वैक्सीन लेने में देरी हुई, लेकिन लोगों को इसके लिए स्वेच्छा से आगे आना चाहिए, अब वे दोबारा 28 दिनों के बाद कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज़ लेने आऐंगी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वैक्सीन लेने के बाद ही कोरोना पर लगाम लगाया जा सकता है और यह वैक्सीन कोरोना को रोकने में कारगार है।
आपको बता दें कि राज्यपाल के आगमन को ले कर सदर अस्पताल में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी। पुलिस बल के जवानों की बड़ी संख्या में तैनाती के साथ राजभवन से ले कर अल्बर्ट एक्का चौक और सर्जना चौक के रास्ते में भी अतिरिक्त सुरक्षा बालों की तैनाती की गयी थी।
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ एस मंडल के मुताबिक राज्यपाल को कोविशिल्ड वैक्सीन देने के बाद उन्हें आधे घंटे के लिए उन्हें ऑब्जरवेशन में रखा गया। इसके बाद उनके ब्लड प्रेशर, शुगर इत्यादि की जांच हुई और वो सदर अस्पताल से बाहर आ गईं।