केंद्र सरकार पर गरजे शरद पवार, बताया कैसे मिली थी धोनी को कप्तानी..

रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार रांची पहुंचे। इस मौके पर पार्टी की ओर से हरमू मैदान में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शरद पवार ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर आना मेरे लिए गौरव की बात है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी तारीफ की। शरद पवार ने क्रिकेट को इस ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए धोनी को क्रेडिट दिया। और कहा कि मुझे गर्व है कि मैं धोनी की धरती पर आया हूं। उन्होंने कहा कि राहुल द्रविड़ कप्तानी छोड़ने आए तो मैंने सचिन तेंदुलकर को कप्तानी स्वीकारने के लिए कहा लेकिन उन्होंने धोनी का नाम सुझाया।

वहीं मंच से हुंकार भरते हुए शरद पवार ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा।उन्होंने पश्चिम बंगाल का उदाहरण देते हुए कहा कि, वहां की सरकार को अस्थिर करने और सत्ता पर कब्जा करने के लिए पूरी केंद्र सरकार लगी हुई है। पश्चिम बंगाल ही नहीं बल्कि तमिलनाडु, केरल समेत अन्य राज्यों में भी भाजपा की यही कार्य नीति है।

शरद पवार ने भाजपा पर सांप्रदायिक जहर बढ़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा जहां भी होती है वहां भाईचारे को खत्म कर देती है।

कोविड की समस्या पर एनसीपी अध्यक्ष ने कहा कि ऐसी समस्या में जिम्मेदारी सरकार की होती है। उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि मोदी ने क्या किया। भाजपा के कार्यकर्ताओं से कहा कि थाली बजाओ और लोगों को जागरूक करो। हम थाली बजाने वाले नहीं, थाली में खाना कैसे जुटे उसकी चिंता करते हैं।

कार्यक्रम में किसान आंदोलन का भी जिक्र उठा। एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री को पूरी दुनिया घूमने के लिए समय है लेकिन 20 किलोमीटर पर मौजूद किसानों के पास जाने के लिए वक्त नहीं है।

प्रदेश में एनसीपी संगठन को मजबूत करने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पार्टी संगठन का विस्तार करेगी। आपको बता दें कि, झारखंड में एनसीपी के एकमात्र विधायक हुसैनाबाद से कमलेश कुमार सिंह हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×