बोकारो-गोमो होकर रांची से दिल्ली जानेवाली स्वर्ण जयंती सहित पांच ट्रेनों के परिचालन की कवायद शुरू हो गई है | इन ट्रेनों के परिचालन से हजारों यात्रियों को सफर करने में सुविधा मिलेगी । वहीं ,दक्षिण-पूर्व रेलवे की तरफ से एक-दो दिनों में सभी ट्रेनों के परिचालन की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि रांची के सांसद संजय सेठ ने रांची से ट्रेनों के परिचालन की मांग की थी | उनके ही दबाव पर दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीटीएम यानी मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक ने उन्हें पांच जोड़ी ट्रेनों के परिचालन के सम्बन्ध में जानकारी दी है। रेलवे की तरफ से पांच जोड़ी ट्रेनों को चलाने की पूरी तैयारी कर ली गई है। साथ ही , ट्रेनों के परिचालन के लिए रेलवे बोर्ड की अनुमति मांगी गई है। वहीं , रेलवे बोर्ड की मुहर लगते ही ट्रेनों के परिचालन की तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।
जानकारी के अनुसार, दक्षिण पूर्व रेलवे ने जिन पांच ट्रेनों के परिचालन की तैयारी शुरू की है | इनमें रांची से आनंद विहार जाने वाली स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस भी शामिल है। इस ट्रेन के परिचालन से बोकारो और गोमो के यात्रियों को दिल्ली के लिए एक और ट्रेन की सुविधा मिल जाएगी। इसके साथ ही रांची-आरा साप्ताहिक ट्रेन के परिचालन से बोकारो और गोमो के यात्रियों के लिए आरा पहुंचने के लिए भी सीधी ट्रेन मिलने लगेगी । वहीं ,बरकाकाना रूट के यात्रियों के लिए मंडुआडीह और अजमेर के लिए भी ट्रेन मिलेगी ।
इन पांच ट्रेनों का होगा परिचलान –
1 . 12817 व 12818 हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस
2 . 18611 8 18612 रांची-मंडुआडीह एक्सप्रेस
3 . 18631 व 18632 रांची-अजमेर एक्सप्रेस
4 . 18637 व 18638 हटिया-बेंगलुरू कैंट एक्सप्रेस
5 . 18639 व 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस