स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के कामगारों के महंगाई भत्ते में 1.2 फीसद कटौती की संभावना है। जानकारी के अनुसार ,अधिकारियों का डीए फ्रीज होने के कारण उन्हें महंगाई भत्ते का लाभ जुलाई 2021 तक नहीं मिल पाएगा। वहीं , नई दर एक अप्रैल 2021 से प्रभावी होगी। जिससे कंपनी में कार्यरत करीब 58 हजार संयंत्रकर्मी प्रभावित होंगे।सूत्रों के अनुसार , जनवरी से मार्च में महंगाई इंडेक्स में आई कमी व अर्थव्यवस्था में सुधार को देख महंगाई भत्ता में कटौती की पूरी संभावना है। दरअसल , महंगाई भत्ता में 1.2 फीसद की कटौती से एस-1 ग्रेड को 325 रुपये तथा एस-11 ग्रेड को 875 रुपये कम होने की संभावना बताई जा रही है।
आपको बता दें कि बाजार की स्थिति को देखते हुए लेबर ब्यूरो हर तीन महीने में सेलकर्मियों के डीए में बढ़त या कटौती करती है। वहीं , इस तिमाही खाद्य पदार्थ, औषधि समेत दैनिक उपयोग की अन्य वस्तुओं की कीमत में कमी से सेलकर्मियों का महंगाई भत्ता घटाया जा रहा है।साथ ही , इस समय कर्मचारियों का डीए 73.3 फीसद है जो घटकर 72.1 फीसद पर आएगा। वहीं ,दूसरी ओर अधिकारियों का महंगाई भत्ता फ्रीज है। जिससे वह 165.4 फीसद पर अटका हुआ है |
दरअसल ,कोरोना काल की मार सेलकर्मियों के महंगाई भत्ते पर भी हुआ था | जानकारी के अनुसार , अप्रैल से जून तक लॉकडाउन के चलते आर्थिक गतिविधियों का असर सेलकर्मियों के डीए में 0.5 तथा अधिकारियों के महंगाई भत्ता में 0.8 फीसद की कटौती की गई थी। जिसके बाद केंद्र सरकार के भारी उद्योग मंत्रालय ने सेल अफसरों के महंगाई भत्ते पर सितंबर 2020 से जुलाई 2021 तक रोक लगाई थी।हालांकि, अक्टूबर से दिसंबर में संयंत्रकर्मियों को डीए के मद में 3.9 फीसद का लाभ दिया गया था।