राज्य सरकार से झारखण्ड अभिभावक संघ ने स्कूल खोले जाने की मांग की है | अभिभावक संघ ने कहा कि कोरोना के गाइडलाइन को फॉलो करते हुए कक्षा छठी से बारहवीं कक्षा तक स्कूल खोला जाना चाहिए | इस सिलसिले में संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि लॉकडाउन के बाद स्कूल बंद हुए लगातार 11 महीने हो चुके हैं | हालांकि ,ऑनलाइन क्लासेज का कितना लाभ और नुकसान है ये आम अभिभावक बखूबी समझ रहे हैं | आपको बता दें कि झारखण्ड अभिभावक संघ पहले कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्कूल खोले जाने का विरोध कर रहे थे | लेकिन अब अभिभावकों का कहना है जिस तरह कोरोना संक्रमण का खतरा कम हो गया है और वैक्सीन भी उपलब्ध है ऐसे में कोरोना के गाइडलाइन फॉलो करते हुए स्कूलों को खोला जाना चाहिए |
इन्हीं बातों को लेकर अभिभावकों ने पैरेंट्स एसोसिएशन से अपील की है कि उनकी बातों को सरकार तक पहुँचाया जाए|
संघ के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि पिछले तीन- चार महीनों में कई कॉम्पिटिटिव एग्जाम भी हुए जिसमें कोई कोरोना की शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने राज्य सरकार से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के गाइडलाइन फॉलो कराते हुए साथ ही बच्चों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए स्कूल खोले जाने की दिशा में फैसला लें, ताकि बच्चों की पढाई सुचारू रूप से चल सके । साथ ही संघ के अध्यक्ष ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्री से अपील किया है की सभी संचालित बोर्ड में पढ़ने वाले कक्षा 8 से नीचे के बच्चों को प्रमोट करें।