आम आदमी की जेब पर पड़ी मार, झारखंड में सुधा डेयरी प्रोडक्ट हुए महंगे..

राजधानी रांची समेत देशभर में सुधा दूध के दाम में प्रति लीटर दो से तीन रुपये बढ़ा दी गई है | दूध के दाम बढ़ने से आम लोगों पर महंगाई की मार | आपको बता दें की झारखण्ड में मेधा के साथ सुधा डेयरी के प्रोडक्ट बड़ी मात्रा में बेचे जाते हैं | पैकेट बंद दूध में बढ़ोतरी 7 फरवरी से लागू होगी। दही, लस्सी, मट्‌ठा, फ्लेवर्ड मिल्क, टेट्रा पैक दूध, शहद और पशु आहार की कीमत मे भी बढ़ोतरी होगी |

बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही रांची समेत राज्य के सभी जिले में सात फरवरी से दूध की कीमतों में दो से तीन रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो जाएगी। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सुधा डेयरी ने कंपनी के आय-व्यय पर संतुलन बनाए रखने के लिए यह फैसला ले लिया है| जिसके तहत आज से सुधा डेयरी के प्रोडक्ट में वृद्धि होगी | अब क्रीम वाले दूध की कीमत अब बिहार में प्रति लीटर 52 रुपए और झारखंड में 54 रुपए होगी। गाय दूध की कीमत बिहार में 43 रुपए प्रति लीटर तो वहीं झारखंड में 45 रुपए प्रति लीटर होगी। 250 ग्राम के पेड़ा की कीमत 90 से बढ़ा कर 100 रुपए कर दी गई है। घी प्रति आधा लीटर 230 रुपए से बढ़ा कर 250 रुपए कर दी गई है |

जानकारी के मुताबिक ,पशुपालकों को दी जाने वाली दर में प्रतिकिलो 1.36 रुपये से 2. 43 रुपये तक बढ़ा दी गई है | पशुपालकों द्वारा दूध के दामों पर बढ़ोतरी की मांगे की जा रही थी | इन वजहों से दूध की कीमत बढ़ाई गई है | जिससे पशुपालकों को लाभ हो |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×