झारखंड के धनबाद में एक बम ब्लास्ट की घटना में तीन बच्चे घायल हो गये। मामला केंदुआडीह थाना इलाके के केंदुआ मछली पट्टी का है। यहां तीन बच्चे बम को बॉल समझकर खेलने लगे तभी बम फट गया। इसमें तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल तीनों बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से एक बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि इस घटना में एक बच्चे का दाहिना हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। खेल के दौरान एक बच्चे ने बॉल समझकर जमीन के नीचे छिपा कर रखे बम को बाहर निकाला और पत्थर पर पटक दिया। इससे जोरदार धमाके के साथ बम फट गया और तीनों बच्चे जख्मी हो गए। घायल बच्चों की पहचान विवेक तूरी, दिनेश हाड़ी और बादल हाड़ी के रूप में हुई है।
घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जमीन के नीचे प्लास्टिक के डिब्बे में छिपाकर रखे जिंदा बम बरामद किये। आशंका है कि अपराधियों ने किसी वारदात को अंजाम देने के लिए बम को जमीन के नीचे छिपा कर रखा था।
पुलिस ने बताया कि खाली जगह पर कुछ बच्चे खेल रहे थे तभी विवेक तूरी को जमीन के नीचे गड़ा प्लास्टिक का डिब्बा दिखा। डिब्बे में बम रखा हुआ था। विवेक ने बम को डिब्बे से बाहर निकाला और बॉल समझकर पत्थर पर पटक दिया। इससे बम फटा और पास खड़े तीन बच्चे इसकी चपेट में आ गये। विवेक की हालत गंभीर बनी हुई है तथा उसे पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जबकि दिनेश और बादल का इलाज केंदुआडीह अस्पताल में चल रहा है।