रांची में मोस्ट वांटेड सोहेल खान गिरफ्तार, राजस्थान की युवती भी हिरासत में

रांची, 22 जुलाई 2025 | पलामू और गढ़वा जिले में आतंक का पर्याय बन चुका मोस्ट वांटेड अपराधी सोहेल खान आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे एक ऑपरेशन के दौरान रांची में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार सोहेल खान के पास से एक देसी पिस्तौल, मैगजीन और ₹80,000 नकद बरामद हुए हैं। गिरफ्तारी के समय उसकी कार में राजस्थान की 20 वर्षीय युवती नंदिनी सांगत भी मौजूद थी, जिसे भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोहेल खान गढ़वा थाना क्षेत्र के उजरी मोहल्ला का निवासी है और उसके खिलाफ रंगदारी, छिनतई, एनडीपीएस एक्ट समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह पहले भी कई बार जेल जा चुका है और लंबे समय से पुलिस की नजर में था।

गुप्त सूचना पर पुलिस की कार्रवाई

रांची के ग्रामीण एसपी को सूचना मिली थी कि एक काले रंग की कार में एक युवक और युवती अवैध हथियार के साथ रांची से कुड़ू की ओर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए निकले हैं। इस इनपुट के आधार पर खलारी के डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम ने चान्हो थाना क्षेत्र के सोस गांव के पास साजिद कार वॉशिंग सेंटर के नजदीक सघन जांच अभियान शुरू कर दिया। इसी दौरान वहां एक काले रंग की क्रेटा कार आती दिखी। जब पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया तो चालक तेजी से कार मोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चारों तरफ से घेराबंदी कर कार को रोक लिया और सोहेल खान को दबोच लिया।

राजस्थान की युवती भी पकड़ी गई

गिरफ्तारी के वक्त कार में मौजूद 20 वर्षीय नंदिनी सांगत, राजस्थान के धौलपुर जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के बरा गांव की निवासी है। पुलिस ने उसे भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में यह पता चला है कि युवती कई दिनों से सोहेल खान के संपर्क में थी।

अवैध गतिविधियों में लिप्त था सोहेल

सोहेल खान पर गढ़वा और पलामू जिलों में रंगदारी वसूलने, नशे के अवैध कारोबार और कई गंभीर अपराधों में शामिल होने के आरोप हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह गिरोह बनाकर क्षेत्र में दहशत फैलाता था और फरार चल रहा था।

ग्रामीण एसपी ने कहा कि झारखंड में किसी भी प्रकार के संगठित अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “हमारी प्राथमिकता है कि राज्य को अपराधमुक्त बनाया जाए। इस गिरफ्तारी के बाद सोहेल खान के नेटवर्क की जांच की जा रही है। इसमें शामिल अन्य लोगों पर भी जल्द कार्रवाई होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×