धनबाद: झारखंड के धनबाद में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिले के सरकारी गोदाम में स्टॉक जांच के दौरान 802 शराब की बोतलें गायब पाई गईं। जब उत्पाद विभाग ने इसकी जांच शुरू की तो लाइसेंसधारी व्यापारियों ने चौंकाने वाला दावा किया—उन्होंने कहा कि इन बोतलों की शराब चूहों ने पी ली।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, उत्पाद विभाग की टीम ने गोदाम में मौजूद स्टॉक की जांच की। इस दौरान कई शराब की बोतलें कम पाई गईं। जब विभाग ने इस पर सवाल किया, तो गोदाम के लाइसेंसधारियों ने कहा कि चूहों ने गोदाम में रखी शराब की बोतलों को कुतर दिया और पूरी शराब पी गए।
चूहों पर बोतलें गायब होने का आरोप
लाइसेंसधारी व्यापारियों ने दावा किया कि गोदाम में चूहों की संख्या काफी ज्यादा है और उन्होंने ही बोतलों को नुकसान पहुंचाया। हालांकि विभाग के अधिकारियों ने इस दावे पर संदेह जताया और इसे जांच के दायरे में रखा है।
उत्पाद विभाग ने जारी किया नोटिस
घटना के बाद उत्पाद विभाग ने संबंधित व्यापारियों को नोटिस जारी किया है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह मामला बेहद गंभीर है और इसकी विस्तृत जांच की जाएगी। अगर व्यापारियों की लापरवाही या किसी साजिश की पुष्टि होती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भी शराब की चोरी के मामले में चूहों पर आरोप लगाए जा चुके हैं। हालांकि कई बार जांच में सामने आया कि यह एक बहाना था और चोरी किसी और ने की थी।
जनता में हैरानी
धनबाद में यह खबर सामने आने के बाद स्थानीय लोग भी हैरान हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई लोगों ने इसे ‘शराब घोटाला’ का हिस्सा बताया तो कई ने चूहों के शराब पीने के दावे को मजाकिया अंदाज में लिया।
जांच के बाद होगा खुलासा
फिलहाल, उत्पाद विभाग की टीम इस दावे की सच्चाई का पता लगाने में जुटी हुई है। गोदाम के आसपास के इलाके में भी छानबीन की जा रही है।