साहिबगंज, 13 जुलाई 2025: झारखंड के साहिबगंज जिले में भारतीय रेलवे की एक मालगाड़ी से 1,950 लीटर डीजल चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हावड़ा रेल मंडल के अंतर्गत गुमानी रेलवे स्टेशन पर यह घटना गुरुवार देर रात हुई। रेलवे अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मालगाड़ी पाकुड़ स्टेशन से निकली थी और रास्ते में ही डीजल चोरी कर लिया गया।
फिल्मी अंदाज में चोरी
चोरी इतनी चुपचाप और योजनाबद्ध तरीके से की गई कि चालक दल को इसकी भनक तक नहीं लगी। इंजन से डीजल की इस बड़ी चोरी के बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। रेलवे सुरक्षा बल (RPF), इंटेलिजेंस ब्यूरो और डॉग स्क्वायड की टीम को मौके पर तैनात कर दिया गया है।
RPF ने की कार्रवाई, CCTV फुटेज की जांच जारी
हावड़ा रेल मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त चोक्का रघुवीर ने कहा, “यह चोरी एक संगठित गिरोह की करतूत लगती है। RPF टीम ने गुमानी स्टेशन और आसपास के इलाकों में लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। जल्द ही दोषियों को पकड़ लिया जाएगा।”
लोको पायलट ने दी सूचना
लोको पायलटों ने गाड़ी की गति में आई गड़बड़ी और ईंधन में कमी देख कर अधिकारियों को सूचित किया। इसके बाद गाड़ी को सप्लाई देकर अगले गंतव्य तक पहुंचाया गया।
फरार चोरों की तलाश में RPF
RPF इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने गुमानी स्टेशन पर छापेमारी की। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी तेज कर दी गई है।
रेल प्रशासन की चिंता
रेलवे अधिकारियों ने इस घटना को लेकर चिंता जताई है। डीजल की इतनी बड़ी चोरी रेलवे की सुरक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े करती है। अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं भविष्य में रेल संचालन को प्रभावित कर सकती हैं।
रेलवे विभाग ने ईंधन स्टोरेज और मालगाड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त करने के संकेत दिए हैं।
“रेल संपत्ति की सुरक्षा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी।”
— रेलवे अधिकारी