कोडरमा। जिले के डुमरडीहा स्थित पीएम श्री राजकीय उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय में बुधवार को उपायुक्त (DC) ऋतुराज ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल की व्यवस्थाओं में कई खामियां सामने आईं। सबसे पहले उपायुक्त ने मिड डे मील (मध्याह्न भोजन) की गुणवत्ता जांचने के लिए भोजन का स्वाद चखा। भोजन न तो तयशुदा मेन्यू के अनुसार था और न ही उसकी गुणवत्ता संतोषजनक पाई गई।
मिड डे मील में गड़बड़ियां, रजिस्टरों में भी अनियमितता
निरीक्षण के दौरान मिड डे मील के रजिस्टर के रखरखाव में भी अनियमितताएं मिलीं। पोषण वाटिका उपेक्षित हालत में पाई गई। स्टॉक रजिस्टर, उपस्थिति पंजी और मिड डे मील रजिस्टर को सही तरीके से अपडेट नहीं किया गया था।
कला, खेल और लैब सुविधाओं में लापरवाही
विद्यालय में कला-संस्कृति और खेल गतिविधियों का संचालन नहीं हो रहा था। विज्ञान, जीवविज्ञान और भौतिकी की प्रयोगशालाओं की स्थिति बेहद खराब पाई गई।
-
प्रयोगशाला सामग्री बिखरी और टूटी-फूटी हालत में मिली।
-
कंप्यूटर लैब और पुस्तकालय भी अनुपयोगी स्थिति में थे।
-
कक्षाओं के संचालन में शिक्षकों की लापरवाही भी सामने आई।
सफाई व्यवस्था पर भी नाराज हुए डीसी
निरीक्षण के दौरान डीसी ने विद्यालय परिसर और शौचालय की गंदगी पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि विद्यालय में साफ-सफाई की नियमित निगरानी की जानी चाहिए।
सख्त कार्रवाई के आदेश, शिक्षकों का वेतन रोका
निरीक्षण में पाई गई अनियमितताओं के आधार पर डीसी ऋतुराज ने जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देश दिया कि:
-
प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित सभी शिक्षकों को शो-कॉज नोटिस जारी किया जाए।
-
सभी शिक्षकों के वेतन पर तत्काल रोक लगाई जाए।
डीसी ने कहा कि विद्यालय में गुणवत्तापूर्ण मिड डे मील की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। सभी रजिस्टरों का सही रखरखाव, प्रयोगशालाओं को सुव्यवस्थित करना और खेल-कला कक्षाओं का संचालन अनिवार्य है।
आज पीएम श्री रा० उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय डुमरडीहा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मिड डे मील, प्रयोगशालाएं, कंप्यूटर लैब, पुस्तकालय, पोषण वाटिका सहित विभिन्न व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की एवं कई अनियमितताएं पाए जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों पर शो-कॉज नोटिस… pic.twitter.com/RLRvTWiJpQ
— DC KODERMA (@dckoderma) July 9, 2025