अंबा प्रसाद के ठिकानों पर ईडी का बड़ा छापा..

रांची | 4 जुलाई 2025| झारखंड की राजनीति में शुक्रवार सुबह बड़ा उबाल देखने को मिला, जब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीमों ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक हाई-प्रोफाइल केस में पूर्व विधायक अंबा प्रसाद और उनके पिता पूर्व मंत्री योगेंद्र साव से जुड़े ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी शुरू की।

यह कार्रवाई R.K.T.C. (Ranchi Koderma Transport Corporation) नामक कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी में हुए करोड़ों रुपये के कथित घोटाले और आर्थिक गड़बड़ियों के सिलसिले में की जा रही है। जांच एजेंसी को आशंका है कि इस कंपनी का उपयोग कर अवैध लेन-देन और मनी लॉन्ड्रिंग की गई है।

कहां-कहां हुई छापेमारी?

ईडी की टीमें सुबह 6 बजे के करीब रांची, हजारीबाग और बड़कागांव में एकसाथ 8 जगहों पर पहुंचीं।

  • रांची में किशोरगंज, हरमू रोड इलाके में एक घर पर रेड हुई।

  • हजारीबाग में बड़कागांव स्थित अंबा प्रसाद के करीबी सहयोगियों के घरों और दफ्तरों को खंगाला गया।

  • बड़कागांव में अंबा प्रसाद के निजी सहायक संजीव साव, सहयोगी मनोज दांगी और पंचम कुमार के ठिकानों पर ईडी की अलग-अलग टीमें तैनात रहीं।

टीम के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान भी मौजूद रहे ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न फैले।

कार्रवाई का कारण: कोल ट्रांसपोर्टिंग घोटाला

ईडी के सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई R.K.T.C. कोल ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के जरिए हुए कथित वित्तीय हेरफेर की जांच का हिस्सा है।

  • कंपनी पर आरोप है कि झारखंड के विभिन्न कोल ब्लॉक्स से कोयले के ट्रांसपोर्ट में भारी गड़बड़ी की गई।

  • फर्जी कंपनियों और शेल खातों के जरिए करोड़ों रुपये का अवैध ट्रांजैक्शन किया गया।

  • जांच एजेंसी को शक है कि इस पैसे का इस्तेमाल संपत्तियां खरीदने और राजनीतिक फंडिंग के लिए किया गया।

राजनीतिक हलचल तेज

ईडी की कार्रवाई के बाद झारखंड की राजनीति में हलचल मच गई है।

  • विपक्षी दलों ने इस कार्रवाई को राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार का प्रमाण बताया है।

  • वहीं, अंबा प्रसाद के समर्थकों ने इसे “राजनीतिक बदले की कार्रवाई” करार दिया है।

  • अंबा प्रसाद ने एक बयान जारी कर कहा, “ईडी की यह रेड विपक्ष के इशारे पर की जा रही है। हम सभी जांचों का सामना करेंगे।”

सूत्रों के अनुसार, ईडी इस छापेमारी के दौरान मिले दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच करेगी। संभावना है कि इस केस में आने वाले दिनों में कई और बड़े नाम सामने आ सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×