रांची। श्रावण मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है और 14 जुलाई को पहली सोमवारी है। इस बार बाबा बैद्यनाथ धाम जाने वाले कांवड़ियों और श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह है। राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड से हजारों की संख्या में श्रद्धालु देवघर जाने के लिए तैयार हैं। यही वजह है कि देवघर जाने वाली ज्यादातर ट्रेनों में स्लीपर क्लास फुल हो चुका है और लंबी वेटिंग लिस्ट देखी जा रही है।
10 जुलाई को ट्रेनों की स्थिति
-
रांची-गोड्डा एक्सप्रेस (18603): स्लीपर क्लास में 115 वेटिंग और 3rd AC में 35 वेटिंग।
-
हावड़ा-देवघर एक्सप्रेस (15027): 9 और 13 जुलाई को स्लीपर में टिकट उपलब्ध नहीं।
-
राउरकेला-जयनगर एक्सप्रेस (18105): 10 और 12 जुलाई को स्लीपर फुल, 3rd AC में भी जगह नहीं।
-
हैदराबाद-स्वर्णजयंती एक्सप्रेस (17005): 11 जुलाई के लिए स्लीपर में वेटिंग 8 से 10 तक।
चारपहिया वाहनों का किराया भी बढ़ा
बाबा बैद्यनाथधाम जाने वालों के लिए प्राइवेट गाड़ियों की मांग इतनी बढ़ गई है कि टैक्सी संचालकों ने किराया दोगुना कर दिया है। रांची से देवघर तक चारपहिया वाहन का किराया 16 से 20 हजार रुपये तक पहुंच गया है।
श्रावण की पहली सोमवारी और रामायण यात्रा का संयोग
-
देवघर में 11 जुलाई से कांवड़ियों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाएगी।
-
25 जुलाई से रामायण यात्रा भी शुरू होगी, जो अयोध्या से रामेश्वरम तक जाएगी।
श्रावण मास में बाबा बैद्यनाथधाम के जलाभिषेक का विशेष महत्व है। हर साल लाखों श्रद्धालु यहां गंगाजल लेकर जल चढ़ाने आते हैं। इस बार भीड़ सामान्य से 50% अधिक होने की संभावना है।