राजधानी रांची में इन दिनों ब्रांडेड कंपनियों के नकली प्रोडक्ट बनाने का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। इस दिशा में कार्रवाई करते हुए पुलिस की टीम ने पुंदाग ओपी क्षेत्र के इलाही नगर और जाकिर कॉलोनी में छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के जींस पैंट बरामद किए हैं।
पुंदाग ओपी की पुलिस ने जेके जैन स्पार्की, एलएलपी कंपनी के मालिक इंदर शर्मा के साथ ये छापेमारी की। इस दौरान इलाही नगर वाले फैक्ट्री से 10 हजार जिंस, 15 हजार पैंट ज़िप, 25 थान कपड़ा और 15 हजार स्पार्की का लेबल बरामद किया है। इसके अलावा जाकिर कॉलोनी की फैक्ट्री से भी कच्चा माल, मशीन व कपड़ा बरामद किया गया है।
इस बारे में जानकारी देते हुए पुंदाग ओपी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पुंदाग में डुप्लीकेट जिंस बनाने का काम हो रहा है। इसी सूचना के आधार पर उक्त दो फैक्ट्रियों में छापेमारी की गई। गौरतलब है कि इसके पहले भी हिंदपीढ़ी के खेत मुहल्ला और कोतवाली इलाके में नकली जिंस फैक्टरी में छापेमारी की गई थी।