Headlines

झारखंड में बड़े पैमाने पर IPS अधिकारियों का तबादला, कई जिलों में बदले गए एसपी और आईजी……

झारखंड सरकार ने सोमवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राज्य के 30 से अधिक आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया. गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, कई वरिष्ठ अधिकारियों को नए पदों की जिम्मेदारी दी गई है. इसमें अपर पुलिस महानिदेशक (ADG), पुलिस महानिरीक्षक (IG), उप महानिरीक्षक (DIG) और पुलिस अधीक्षक (SP) स्तर के अधिकारी शामिल हैं. इस तबादले का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यक्षमता में सुधार लाना और पुलिस व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाना है. कुछ अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

उच्च पदों पर हुआ बड़ा फेरबदल

इस आदेश के तहत सबसे पहले श्रीमती तदाशा मिश्रा (IPS 1994), जो वर्तमान में एडीजी, रेलवे के पद पर कार्यरत थीं, उन्हें विशेष सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, रांची के पद पर पदस्थापित किया गया है. उनके स्थान पर श्री संजय ए लाठकर (IPS 1995) को एडीजी, रेलवे के रूप में पदस्थापित किया गया है. वहीं श्री टी. कंदासामी को विशेष सचिव के पद से हटाकर एडीजी (अभियान) बनाया गया है. श्रीमती प्रिया दूबे (IPS 1998) को वर्तमान कार्यों के साथ-साथ अब एडीजी (मुख्यालय) और एडीजी (प्रशिक्षण एवं आधुनिकीकरण) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है.

आईजी स्तर पर भी कई महत्वपूर्ण बदलाव

श्री मनोज कौशिक को आईजी (मुख्यालय) से स्थानांतरित कर आईजी, रांची बनाया गया है. वहीं श्री अखिलेश कुमार झा को आईजी, रांची से हटाकर निदेशक, झारखंड पुलिस अकादमी, हजारीबाग की जिम्मेदारी दी गई है. श्री अमोल होमकर को आईजी (अभियान) से हटाकर आईजी, रेलवे बनाया गया है. श्री प्रभात कुमार को आईजी, विशेष शाखा के कार्यों के साथ अब आईजी, झारखंड सशस्त्र पुलिस का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसी तरह श्री माईकल राज एस. को आईजी बोकारो से हटाकर आईजी (अभियान) बनाया गया है.

DIG स्तर के अधिकारियों के भी हुए तबादले

श्री संजीव कुमार को हजारीबाग से स्थानांतरित कर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, रांची में DIG बनाया गया है. श्री वाई.एस. रमेश को पलामू से स्थानांतरित कर DIG, एससीआरबी, रांची की जिम्मेदारी दी गई है. श्री सुरेंद्र कुमार झा को DIG, बोकारो से हटाकर DIG (कार्मिक), रांची बनाया गया है. श्री चौथे मनोज रतन को DIG, कोल्हान से हटाकर DIG, विशेष शाखा (SIB), रांची पदस्थापित किया गया है.

जिला स्तर पर एसपी और समादेष्टा में भी बदलाव

श्रीमती कुसुम पुनिया को विशेष शाखा से स्थानांतरित कर समादेष्टा, झारखंड सशस्त्र पुलिस-09, साहेबगंज बनाया गया है. श्री किशोर कौशल को वरीय पुलिस अधीक्षक, जमशेदपुर से हटाकर समादेष्टा, झारखंड सशस्त्र पुलिस-07, हजारीबाग में पदस्थापित किया गया है. श्री मोहम्मद अर्शी को हजारीबाग से स्थानांतरित कर एसपी, सिमडेगा की जिम्मेदारी दी गई है. श्री हृदीप पी जनार्दन को धनबाद से हटाकर एसपी, विशेष शाखा, रांची बनाया गया है. श्रीमती निधि द्विवेदी को एसपी, अपराध अनुसंधान विभाग, रांची से स्थानांतरित कर नई जिम्मेदारी दी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×