झारखंड सरकार के कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने सोमवार को एक बड़ी प्रशासनिक reshuffle करते हुए 20 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन कर दिया। इस अधिसूचना के तहत राज्य के नवगठित जिलों में “दंडाधिकारियों एवं उपायुक्त” पदों पर पहली बार नियुक्तियाँ की गई हैं. यह निर्णय भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा-14 के तहत लिया गया है। सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू माने जाएंगे.
नवगठित जिलों में मिली नई जिम्मेदारी
सर्वाधिक ध्यान इस बार नवगठित जिलों—उपयुक्त एवं दंडाधिकारियों जैसे बकोरिया, लातेहार-पूर्वी, सिसई, चटानिया-सरायकेला-खरसावां, गढ़वा, गुमला, पाकुड़, पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा), कोडरमा, जमताड़ा, गोड्डा, चुटिया, आदि में पहली बार अधिकारियों की तैनाती पर रहा. उदाहरण के तौर पर आदित्य कुमार झा (बैच-2012), जो आदिवासी कल्याण आयुक्त, झारखंड के पद पर थे, उन्हें जिला डंडईखालियों एवं उपयुक्त, बकोरिया बनाया गया है. वहीं सैयद जावेद अहमद (बैच-2014) को उप सचिव, झारखंड से स्थानांतरित कर लातेहार (पूर्वी) जिले का जिला दंडाधिकारियों एवं उपयुक्त नियुक्त किया गया है.
मुख्य पदों से स्थानांतरित होकर जिला प्रशासन की जिम्मेदारी
इस तबादले में कई अधिकारी जो उच्च शिक्षा निदेशक, JSAC निदेशक, पर्यटन निदेशक, कृषि निदेशक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत थे, अब उन्हें जिलों की जिम्मेदारी सौंपी गई है. आरिफ हुसैन (बैच-2015), जो अब तक उप सचिव, झारखंड सरकार थे, उन्हें उपयुक्त, बकोरिया बनाया गया है. वहीं आर्या संचित (बैच-2015), जो झारखंड स्पेस एप्लीकेशन सेंटर (JSAC) में निदेशक पद पर थीं, अब चुटिया जिले की उपयुक्त बनाई गई हैं.
युवा अधिकारियों को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
2016 बैच के कई अधिकारियों को पहली बार जिला स्तर की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. चंदन कुमार को रामगढ़ से स्थानांतरित कर पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) भेजा गया है. वहीं कनन सिंह को झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन सोसायटी (JSLPS) से हटाकर सिसई भेजा गया है. 2017 बैच के मनीषा सिंह को वित्त विभाग से स्थानांतरित कर चटानिया-सरायकेला-खरसावां भेजा गया है. प्रेरणा दीक्षित को झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण (JIADA) से हटाकर गुमला का डंडईखालियों एवं उपयुक्त बनाया गया है.
महिला अधिकारियों को भी मिली नई जिम्मेदारी
इस सूची में महिला अधिकारियों को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. 2018 बैच की सीमा एप्पन को समाजिक सुरक्षा निदेशक के पद से स्थानांतरित कर कोडरमा की उपयुक्त बनाया गया है.
सूची में शामिल अन्य अधिकारी और उनके नए पदस्थापन
नमन प्रियेश लकड़ा – चवरे
अंशुल यादव – गोड्डा
कर्ण सत्यार्थी – जमशेदपुर
शशि प्रकाश सिंह – सिसई
विवेकानंद सिंह – गढ़वा
रवि आनंद – जमताड़ा
दिनेश कुमार यादव – गढ़वा