ऑपरेशन सिंदूर के बाद रांची एयरपोर्ट पर सुरक्षा कड़ी, स्निफर डॉग्स की ली जा रही मदद

रांची: भारतीय सेना द्वारा हाल ही में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ (CISF) की टीम पूरी तरह अलर्ट है और स्निफर डॉग्स की मदद से यात्रियों के सामान की गहन जांच की जा रही है।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

एयरपोर्ट के एंट्री गेट पर भी सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और हर यात्री की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है। अधिकारियों के मुताबिक, किसी भी प्रकार की संदिग्ध हलचल को तुरंत पकड़ा जा रहा है ताकि किसी अप्रिय घटना की आशंका को पहले ही टाला जा सके।

रांची एयरपोर्ट के निदेशक आर.आर. मौर्य ने जानकारी दी कि एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली किसी भी फ्लाइट को रद्द नहीं किया गया है। उन्होंने बताया, “रांची से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरु, पटना और पुणे जैसे प्रमुख शहरों के लिए रोजाना लगभग 25 से 27 उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।”

ज्ञात हो कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में कई निर्दोष लोगों की जान गई थी। इसके जवाब में सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में खलबली मची हुई है। वहीं, संभावित खतरे को देखते हुए जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, पंजाब और राजस्थान जैसे सीमावर्ती राज्यों के कई एयरपोर्ट्स पर विमान सेवाएं अस्थायी रूप से स्थगित की गई हैं।

इसके अलावा, 10 मई को रांची में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक होने जा रही है, जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 9 मई को रांची पहुंचने की संभावना है। इस बैठक में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के मुख्यमंत्री या उनके प्रतिनिधि भी भाग लेंगे। ऐसे में रांची शहर के सभी संवेदनशील इलाकों में भी अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है।

रांची एयरपोर्ट प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हर मोर्चे पर अलर्ट हैं ताकि किसी भी तरह के खतरे को समय रहते रोका जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×