रांची: रांची के जेडी हाई स्ट्रीट मॉल स्थित जोड़ बार में शनिवार देर रात तेज आवाज में डीजे पार्टी के दौरान पुलिस ने छापा मारा। इस दौरान नशे में धुत युवक-युवतियां डीजे की धुन पर झूमते पाए गए। पुलिस की कार्रवाई के दौरान डीजे बंद कराने पर कई युवतियां पुलिस से उलझ गईं और सड़क पर बवाल काटने लगीं। स्थिति नियंत्रण से बाहर होती देख महिला पुलिस बल को बल प्रयोग करना पड़ा।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि देर रात एक बजे के बाद तक जोड़ बार में विदेशी डीजे की धुन पर शराब पार्टी चल रही थी। डीजे का साउंड इतना तेज था कि मेन रोड तक उसकी आवाज सुनाई दे रही थी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने बार में छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही वहां पार्टी अपने चरम पर थी। युवक-युवतियां अस्त-व्यस्त कपड़ों में शराब के नशे में झूमते नजर आए।
पुलिस ने मौके पर डीजे को जब्त कर लिया और बार के मैनेजर किन्सुक दास तथा डीजे संचालक शांतनु मुईन को हिरासत में ले लिया। बाद में जमानती धाराओं के तहत उन्हें थाना से रिहा कर दिया गया। बार के मालिक पीसी प्रसाद, मैनेजर और डीजे संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
छापेमारी के दौरान कुछ युवतियां नशे में इस कदर धुत थीं कि पुलिस द्वारा बार से बाहर निकाले जाने पर उन्होंने पुलिसकर्मियों से ही हाथापाई शुरू कर दी। सड़क पर भी युवकों और युवतियों के बीच आपसी मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई।
गौरतलब है कि एसएसपी को लगातार सूचना मिल रही थी कि जोड़ बार में बाहरी युवतियों को बुलाकर देर रात तक डीजे पार्टी के नाम पर अश्लील गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार रात डेढ़ बजे बार में छापा मारा और स्थिति को नियंत्रित किया।