एनआईटी जमशेदपुर में प्लेसमेंट का जलवा, तीन छात्रों को मिला 82 लाख का सालाना पैकेज……

जमशेदपुर स्थित राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वह देश के अग्रणी तकनीकी संस्थानों में शुमार है. शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए चल रही प्लेसमेंट प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है और इस बार रिकॉर्डतोड़ प्लेसमेंट के आंकड़े सामने आए हैं. संस्थान की ओर से जारी की गई प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, अब तक 260 से अधिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने एनआईटी जमशेदपुर के कैंपस में आकर छात्रों को जॉब ऑफर किए हैं. इन कंपनियों ने कुल मिलाकर 725 जॉब ऑफर दिए, जो संस्थान के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. सबसे खास बात यह रही कि तीन अलग-अलग ब्रांच के विद्यार्थियों को सालाना 82 लाख रुपये का पैकेज मिला है, जो इस साल का सबसे ऊंचा पैकेज रहा. यह पैकेज कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE), इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE) और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE) के छात्रों को मिला है.

टॉप कंपनियों ने जताया भरोसा

प्लेसमेंट में भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में एडोब, अमेजन, एक्सेंचर, डेलॉइट और सैमसंग जैसी दिग्गज कंपनियों के नाम शामिल हैं। इन कंपनियों ने न सिर्फ उच्च पैकेज ऑफर किए, बल्कि विभिन्न ब्रांचों से छात्रों का चयन कर संस्थान की गुणवत्ता पर मुहर भी लगाई।

ब्रांचवार औसत पैकेज

एनआईटी जमशेदपुर द्वारा जारी रिपोर्ट में विभिन्न शाखाओं को मिले औसत पैकेज भी सामने आए हैं, जो इस प्रकार हैं:

• कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (CSE): ₹20.24 लाख प्रति वर्ष

• इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE): ₹15.65 लाख प्रति वर्ष

• इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (EE): ₹14.78 लाख प्रति वर्ष

• मैकेनिकल इंजीनियरिंग (ME): ₹9.30 लाख प्रति वर्ष

• सिविल इंजीनियरिंग (CE): ₹8.22 लाख प्रति वर्ष

इसके अलावा, मेटलर्जिकल एंड मटेरियल इंजीनियरिंग ब्रांच के छात्रों को अधिकतम 17 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है.

औसत और मीडियन पैकेज में जबरदस्त उछाल

इस बार संस्थान का औसत पैकेज ₹12.63 लाख प्रति वर्ष दर्ज किया गया है, जो पिछले वर्षों की तुलना में काफी बेहतर है. वहीं, मीडियन पैकेज ₹11 लाख प्रति वर्ष रहा है.

शानदार प्लेसमेंट प्रतिशत

इस साल अब तक 93.76% छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है, जो एनआईटी जमशेदपुर के लिए एक और बड़ी सफलता है. ब्रांचवार प्लेसमेंट प्रतिशत कुछ इस प्रकार है:

• सिविल इंजीनियरिंग: 94.9%

• कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग: 93.04%

• इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग: 90.29%

• इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग: 92.59%

यह आंकड़े बताते हैं कि तकनीकी शिक्षा में एनआईटी जमशेदपुर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और इसके छात्र कंपनियों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं.

अन्य ब्रांचों की उपलब्धियां

जहां टॉप ब्रांचों को 82 लाख रुपये तक का पैकेज मिला, वहीं सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के छात्रों को भी 18 लाख रुपये सालाना तक के पैकेज मिले हैं, जो इन ब्रांचों के लिए बड़ी बात है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×