कोडरमा: झुमरीतिलैया में स्कूलों की किताबों पर ओवर प्रिंट कर अधिक कीमत वसूलने की शिकायत पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। एसडीएम रिया सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मंगलवार शाम से बुधवार दोपहर तक अभियान चलाकर शर्मा बुक डिपो की दो दुकानों को सील कर दिया।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
कार्रवाई की शुरुआत मंगलवार शाम 7 बजे झुमरीतिलैया थाना के पास स्थित एक दुकान से हुई, जहां करीब डेढ़ घंटे तक टीम ने गहन जांच की। इसके बाद टीम रात 9 बजे दुकान संचालक के आवासीय परिसर पर पहुंची, लेकिन गेट नहीं खोला गया। टीम रात 11 बजे तक मौके पर डटी रही।
आवासीय परिसर में मिली बड़ी मात्रा में ओवर प्रिंट किताबें
बुधवार सुबह जब जांच दोबारा शुरू हुई तो टीम को आवासीय परिसर के एक कमरे में बड़ी संख्या में ओवर प्रिंट की गई किताबें मिलीं। जांच के दौरान पाया गया कि किताबों की मूल कीमत को छिपाकर उस पर नई, अधिक कीमत की पर्ची चिपकाई गई थी। टीम ने इस दौरान कई संदिग्ध किताबें जब्त कीं।
बिना ट्रेड लाइसेंस के चल रही थी दुकान
नगर परिषद की जांच में यह भी सामने आया कि आवासीय परिसर में बिना किसी वैध ट्रेड लाइसेंस के दुकान चलाई जा रही थी। इस अनियमितता के चलते दुकान और गोदाम को तत्काल प्रभाव से सील कर दिया गया। मकान मालिक को 25 अप्रैल तक स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया गया है।
विक्रेताओं और प्रकाशकों पर गिर सकती है गाज
एसडीएम रिया सिंह ने बताया कि इस मामले में सेल टैक्स विभाग को अब तक की गई किताबों की बिक्री और ओवर प्रिंटिंग की विस्तृत जांच करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, प्रकाशक से भी जवाब तलब किया जाएगा। यदि जांच में दोष सिद्ध होता है, तो संबंधित स्कूल संचालकों, विक्रेताओं और प्रकाशकों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के बाद झुमरीतिलैया की अन्य किताब दुकानें एहतियातन बंद कर दी गई हैं। प्रशासन की इस सख्ती से शिक्षा क्षेत्र में पारदर्शिता लाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।