रांची: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार की सुबह झारखंड की राजधानी रांची समेत बिहार के कई ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की कार्रवाई की है। यह कार्रवाई बहुचर्चित बोकारो भूमि घोटाले से जुड़ी है। सूत्रों के अनुसार, ईडी की टीमें रांची के लालपुर, चुटिया और कांके रोड क्षेत्र में तड़के करीब 7 बजे से ही कार्रवाई में जुट गईं।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
ईडी ने झारखंड और बिहार के कुल 15 स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। रांची में प्रमुख रूप से कारोबारी विमल अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल के ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इन दोनों का जुड़ाव राजवीर कंस्ट्रक्शन से है, जिस पर ईडी ने छापेमारी की। गौरतलब है कि इससे पहले 26 सितंबर 2023 को भी जीएसटी विभाग ने इन्हीं के ठिकानों पर छापेमारी की थी। बताया जा रहा है कि ये दोनों बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट से भी जुड़े हुए हैं।
इस छापेमारी की कड़ी में उमायुष मल्टीकॉम प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े लोगों को भी शामिल किया गया है। यह कंपनी बोकारो में 74.38 एकड़ विवादित जमीन की खरीद में शामिल बताई जा रही है। ईडी ने इस घोटाले से जुड़ी एफआईआर को ईसीआईआर के रूप में दर्ज करने के बाद यह कार्रवाई शुरू की है।
बोकारो में जिस जमीन को लेकर विवाद है, उसे लेकर वन विभाग का कहना है कि यह क्षेत्र संरक्षित वन (प्रोटेक्टेड फॉरेस्ट) के अंतर्गत आता है। वहीं, जमीन खरीदने वालों का दावा है कि यह जमीन उनके पूर्वजों ने वर्ष 1933 में ब्रिटिश शासन के दौरान सरकारी नीलामी से खरीदी थी।
ईडी की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है और आने वाले समय में कई और बड़े नामों के सामने आने की संभावना जताई जा रही है। एजेंसी की छानबीन जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।