देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए अब यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलने जा रही है. लंबे समय के इंतजार के बाद देवघर से दिल्ली के लिए शाम की दूसरी फ्लाइट सेवा भी शुरू हो रही है. 21 महीने बाद देवघर-दिल्ली रूट पर यह दूसरी फ्लाइट उड़ान भरेगी. गौरतलब है कि पहली बार 20 जुलाई 2022 को देवघर से दिल्ली के लिए सीधी फ्लाइट की शुरुआत हुई थी. अब एक बार फिर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शाम की फ्लाइट सेवा भी उपलब्ध कराई जा रही है. इस सेवा की शुरुआत 17 अप्रैल, बुधवार से हो रही है. इसके बाद से दिल्ली और देवघर के बीच अब हर दिन दो फ्लाइटें चलेंगी—एक सुबह और दूसरी शाम को. यह कदम खासतौर पर उन यात्रियों के लिए राहतभरा साबित होगा, जो सुबह किसी काम से दिल्ली से देवघर आते हैं और शाम को वापस लौटना चाहते हैं. अब उन्हें अगले दिन रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
170 यात्रियों ने की पहले दिन की बुकिंग
शाम की फ्लाइट को लेकर यात्रियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. मंगलवार तक इंडिगो की 186 सीटर फ्लाइट में से 170 सीटें पहले ही बुक हो चुकी थीं. वहीं, देवघर से दिल्ली जाने के लिए भी 158 यात्रियों ने टिकट बुक कर लिया है. यह बताता है कि इस रूट पर एयर ट्रैवल की कितनी मांग है. इस फ्लाइट के शुरू होने की स्वीकृति पहले ही मिल गई थी और इसका शेड्यूल भी पहले तय हो चुका था. अब आखिरकार वह घड़ी आ गई है जब यह फ्लाइट नियमित रूप से उड़ान भरने लगेगी.
समय सारणी
नई फ्लाइट की समय-सारणी के अनुसार, यह विमान हर दिन शाम 5:10 बजे दिल्ली से उड़ान भरेगा और शाम 7:10 बजे देवघर पहुंचेगा. इसके बाद विमान देवघर से शाम 7:40 बजे उड़ान भरकर रात 9:50 बजे दिल्ली पहुंचेगा. यह देवघर एयरपोर्ट से रात में उड़ान भरने वाली पहली यात्री फ्लाइट होगी. इसके साथ ही दिल्ली-देवघर रूट पर अब दो फ्लाइटें उपलब्ध होंगी.
सांसद के प्रयास लाए रंग
देवघर एयरपोर्ट को बेहतर बनाने और वहां यात्री सुविधाएं बढ़ाने के लिए सांसद डॉ. निशिकांत दुबे लगातार प्रयासरत हैं. उनकी कोशिशों का ही नतीजा है कि आज देवघर से देश की राजधानी दिल्ली के लिए दो समय की सीधी उड़ानें मिल रही हैं. इससे झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी देवघर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने में काफी मदद मिलेगी और यहां पर्यटन तथा कारोबार को भी गति मिलेगी.
तकनीकी सुविधाओं में देवघर सबसे आगे
एक और बड़ी उपलब्धि यह है कि देवघर एयरपोर्ट अब बिहार-झारखंड का ऐसा पहला एयरपोर्ट बन गया है जहां केवल 550 मीटर विजिबिलिटी में भी विमान लैंड कर सकता है. एयरपोर्ट के रनवे पर 900 मीटर तक कैट वन एप्रोच लाइट्स लगाई गई हैं. यह तकनीक अभी पटना और रांची जैसे बड़े एयरपोर्ट्स पर भी नहीं है, जहां अभी सिर्फ 420 मीटर तक ही कैट वन एप्रोच लाइट्स मौजूद हैं. यह तकनीकी सुधार न केवल उड़ानों की संख्या बढ़ाने में मदद करेगा, बल्कि खराब मौसम के दौरान भी विमानों की सुरक्षित लैंडिंग सुनिश्चित करेगा.
इंडिगो की दूसरी फ्लाइट
बता दें कि यह दूसरी फ्लाइट भी इंडिगो एयरलाइंस की ही होगी. इंडिगो पहले से ही देवघर से कोलकाता और दिल्ली के बीच उड़ानें संचालित कर रहा है. अब इस नई फ्लाइट के जुड़ने से यात्रियों को समय की अधिक लचीलापन मिलेगा और देवघर की कनेक्टिविटी और मजबूत होगी.