जमशेदपुर: टाटा स्टील कंपनी में हुआ भयंकर विस्फोट, लगी आग..

जमशेदपुर स्थित साकची के मुंसा सिंह बगान के पास उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब वही से सटे टाटा स्टील कंपनी परिसर में अचानक विस्फोट हो गया। अचानक हुए इस विस्फोट से लोग घबरा गए। ये विस्फोट इतना भयानक था इसके छिटके आस पास के घरों में जा गिरे। लोगों ने घर से बाहर निकल कर देखा तो सामने कंपनी में आग की लपटें नज़र आ रही थी।

बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद कंपनी के कैंपस में जगह-जगह आग लग गई। आग को बुझाने के लिए मौके पर तीन-चार दमकल की गाड़ियों को लगाया गया| हालांकि राहत की बात ये रही की इस घटना में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ|

सूत्र बताते हैं कि साकची छोर की तरफ टाटा स्टील परिसर के अंदर तारापुर डंपिंग यार्ड है, जहां हॉट मेटल को ठंडा करने के लिए एक बड़ी सी टंकी है| हॉट मेटल को इस टंकी में डालकर ठंडा किया जाता है| इस दौरान अगर कभी टंकी में पानी रह जाता है तो इससे काफी प्रेशर रिलीज होता है और ये प्रेशर आवाज के साथ ऊपर उठता है| इस दौरान काफी मात्रा में धुंआ भी निकलता है| लेकिन सोमवार का हुआ धमाका पिछले कुछ धमाकों से बिल्कुल हट कर था|
जानकारी के मुताबिक सोमवार को हॉट मेटल को टंकी में डालने के दौरान कुछ घटना घटी है जिसके कारण धमाका हुआ है| धमाके की वजह से आसपास की कुछ झाड़ियों में आग लग गई| गनीमत ये रही कि दमकल की गाड़ियां तुरंत ही पहुंची औऱ आग पर काबू पा लिया|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×