झारखंड में 219 डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, 15 अप्रैल से आवेदन

रांची: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) झारखंड के तहत विभिन्न अस्पतालों में चिकित्सकों की नियुक्ति के लिए एक अहम कदम उठाया गया है। राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में चिकित्सकीय सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु 219 डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन नियुक्तियों के लिए बिडिंग प्रोसेस के माध्यम से उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक अबू इमरान ने बताया कि इन 219 पदों के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है और 15 अप्रैल 2025 से आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इच्छुक उम्मीदवार 09 मई 2025 तक अपनी बोली जमा कर सकते हैं। आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी मिशन की आधिकारिक वेबसाइट www.jrhms.jharkhand.gov.in पर उपलब्ध है।

इन सभी पदों को राज्य के उन अस्पतालों में चिन्हित किया गया है जहां चिकित्सकों की भारी कमी है। इन अस्पतालों को “हार्ड टू रीच” एरिया में शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों में नियुक्त डॉक्टरों को दुर्गम क्षेत्र भत्ता भी प्रदान किया जाएगा।

बोली प्रक्रिया के तहत, जिस चिकित्सक की बोली सबसे कम होगी (एल-1), उसे प्राथमिकता दी जाएगी और एक साल के लिए अनुबंध पर नियुक्त किया जाएगा। यदि एल-1 बोलीदाता नियुक्ति स्वीकार नहीं करता, तो अगली सबसे कम बोली (एल-2) वाले को अवसर दिया जाएगा। यह प्रक्रिया तब तक जारी रहेगी जब तक कि पद भर न जाएं या बोलीदाता उपलब्ध हों।

निदेशक ने यह भी बताया कि पूर्व में विशेषज्ञ चिकित्सकों के 134 पदों के लिए भी बिडिंग की प्रक्रिया चलाई गई थी, जिसकी अंतिम तिथि 10 नवंबर निर्धारित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×