रांची: भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार 11 अप्रैल से तीन दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं। इस दौरान वे रामगढ़ और रांची के विभिन्न क्षेत्रों का दौरा करेंगे और चुनाव संबंधी तैयारियों की गहन समीक्षा करेंगे।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री ज्ञानेश कुमार 11 अप्रैल को रांची पहुंचेंगे और अगले दो दिनों में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
वालेंटियर्स और बीएलओ से करेंगे संवाद
मुख्य निर्वाचन आयुक्त 12 अप्रैल को रामगढ़ में 2024 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाग लेने वाले वालेंटियर्स से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे चुनाव प्रक्रिया के दौरान उनके अनुभवों को जानेंगे और चुनावी तैयारियों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
13 अप्रैल को वे रांची के दशम फॉल क्षेत्र में बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर्स) से संवाद करेंगे। वे दुर्गम इलाकों में बीएलओ द्वारा किए गए कार्यों, हाउस-टू-हाउस सर्वे, बीएलओ ऐप के उपयोग, और मतदान समय प्रबंधन जैसे मुद्दों पर जानकारी लेंगे।
तैयारियों की समीक्षा और निर्देश
मुख्य निर्वाचन आयुक्त के आगमन की तैयारी को लेकर निर्वाचन सदन, धुर्वा में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी संबंधित पदाधिकारियों को उनके कर्तव्यों का आवंटन किया गया। श्री के. रवि कुमार ने सभी कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि सभी तैयारियां समय पर और सटीक रूप से पूरी की जाएं।
ज्ञात हो कि श्री ज्ञानेश कुमार के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त होने के बाद से वे चुनाव प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए लगातार समीक्षा बैठकें कर रहे हैं। वे विभिन्न स्तरों पर राजनीतिक दलों से संवाद कर उनकी शिकायतों के समाधान के भी निर्देश दे चुके हैं।
झारखंड में आगामी चुनावों की दृष्टि से यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। निर्वाचन आयोग की यह सक्रियता राज्य में निष्पक्ष और सुचारु चुनाव प्रक्रिया सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।