हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले के पदमा थाना क्षेत्र में रामनवमी की रात एक दर्दनाक घटना सामने आई है। बिहार के लखीसराय निवासी 31 वर्षीय मजदूर प्रवीण कुमार कशेरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
प्रवीण कुमार पिछले सात वर्षों से झारखंड के रोमी इलाके में किराए के मकान में रहकर मजदूरी का कार्य कर रहे थे। वह मेला देखने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात उनका शव चंपाडीह बगीचा नहर के पास बरामद किया गया। पीठ में गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
पत्नी ने ठेकेदार पर लगाए गंभीर आरोप
मृतक की पत्नी ने स्थानीय ठेकेदार रवि मेहता पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि प्रवीण और ठेकेदार के बीच काफी समय से पैसों को लेकर विवाद चल रहा था। जब भी प्रवीण बकाया मजदूरी मांगने जाता, तो रवि मेहता गाली-गलौज कर उसे भगा देता था और घर आकर भी धमकी देता था। पत्नी को शक है कि इन्हीं विवादों के चलते ठेकेदार ने ही साजिश रचकर हत्या करवाई है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, SIT का गठन
घटना की जानकारी मिलते ही पदमा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बताया कि यह मामला साफ तौर पर हत्या का है और गोली मारकर की गई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन कर दिया गया है। पुलिस टीम ने घटनास्थल से कई अहम सुराग जुटाए हैं।
एसडीपीओ ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द इस हत्या में शामिल सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
परिवार ने न्याय की मांग की
मृतक के परिवार और पत्नी ने प्रशासन से इस मामले में कड़ी कार्रवाई और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है। इलाके में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर स्थानीय लोगों में भी रोष देखा गया।