Headlines

इरफान अंसारी का पीएम मोदी पर हमला: “हमें हमारे हाल पर छोड़ दीजिए, वक्फ की जमीन अडानी-अंबानी को नहीं देंगे”

जामताड़ा: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने वक्फ बोर्ड संशोधन बिल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इस बिल को मुस्लिम समुदाय के खिलाफ एक सोची-समझी साजिश बताया और इसे किसी भी हाल में स्वीकार न करने की बात कही।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

मंत्री अंसारी ने कहा, “मोदी जी, यह सही है कि हमारा अल्पसंख्यक समाज आपको वोट नहीं देता, क्योंकि हमारा तालमेल नहीं है। लेकिन हम आपके सामने हाथ फैलाने भी नहीं जाते। इसलिए कृपया हमें हमारे हाल पर छोड़ दीजिए। हमारे लिए जबरन हितैषी बनने की कोशिश मत कीजिए। वक्फ बोर्ड में संशोधन की कोई जरूरत नहीं है और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मुस्लिमों की जमीन छीनकर उसे उद्योगपतियों—अडानी और अंबानी—को देना चाहती है। उन्होंने कहा, “अगर मोदी जी वाकई मुसलमानों के हितैषी होते तो मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज बनवाते। लेकिन यहां तो हमारी जमीन लूटने की कोशिश हो रही है, जिसे हम किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे।”

इरफान अंसारी ने केंद्र सरकार से वक्फ संशोधन विधेयक को तुरंत वापस लेने की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस तरह सरकार ने किसान आंदोलन के बाद कृषि बिल वापस लिया, वैसे ही यह विधेयक भी वापिस लेना होगा। उन्होंने केंद्र पर अल्पसंख्यकों को बदनाम करने का आरोप लगाया और कहा कि पहले एनआरसी के नाम पर डर फैलाया गया, अब वक्फ बोर्ड के बहाने यह कोशिश हो रही है।

अंत में उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में एनआरसी लागू करने का बीजेपी का सपना कभी पूरा नहीं होगा, और राज्य में अल्पसंख्यकों के अधिकारों की रक्षा के लिए सरकार हरसंभव कदम उठाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×