डुमरी: रामनवमी के मौके पर डुमरी में आयोजित शोभायात्रा के दौरान एक अप्रिय घटना में स्थानीय विधायक जयराम महतो घायल हो गए। घटना रविवार शाम की है जब जयराम महतो डुमरी चौक पर आयोजित लाठी प्रदर्शन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जयराम महतो अपने समर्थकों के साथ जोश में झूम रहे थे और एक समर्थक के कंधे पर चढ़कर जुलूस का उत्साह बढ़ा रहे थे। इसी दौरान पीछे से किसी परंपरागत हथियार, फरसा, की नोक उनके माथे में जा घुसी, जिससे उन्हें सिर में चोट लग गई। चोट लगते ही वे तुरंत नीचे उतर आए और समर्थकों ने उन्हें पास के क्लीनिक में पहुंचाया।
क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के तहत उनके सिर की ड्रेसिंग की गई और दवा दी गई। डॉक्टरों ने बताया कि चोट गंभीर नहीं है और फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। हालांकि, यह एक बड़ा हादसा भी हो सकता था, गनीमत रही कि समय रहते उपचार मिल गया।
रामनवमी के अवसर पर डुमरी में भारी संख्या में लोग शोभायात्रा में शामिल हुए थे। लोग पारंपरिक हथियारों के साथ नाचते-गाते नजर आ रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
विधायक जयराम महतो की स्थिति फिलहाल स्थिर है और वे घर पर आराम कर रहे हैं। उनके समर्थकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।