बोकारो: होमगार्ड इलेवन को हराकर झारखंड पुलिस इलेवन बना चैंपियन..

स्वर्ण क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में शनिवार को टी-20 टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ| टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था| जय माता दी स्टेडियम, सेक्टर-9 बड़ा खटाल के मैदान में खेले गए रोमांचक फाइनल मैच में होमगार्ड इलेवन की टीम को 16 रनों से पराजित कर झारखंड पुलिस इलेवन की टीम चैंपियन बनी|

टॉस जीतकर झारखंड पुलिस एलिमेंट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवरों में 4 विकेट खोकर 116 रनों का स्कोर बनाया| टीम की ओर से छाबड़ा ने 31 ,अर्जुन ने नाबाद 28, सुमित कुमार ने 23 व सन्नी ने 14 रन बनाए| गेंदबाजी में होमगार्ड इलेवन की ओर से अजीत ने 20 रन देकर दो विकेट लिए| जबकि प्रधान को एक विकेट मिला| एक खिलाड़ी रन आउट के शिकार हुए| जवाबी पारी खेलने उतरी होमगार्ड इलेवन की टीम 9.2 ओवर में 100 रनों पर सिमट गई| टीम की ओर से गोलू ने 17, बंटी ने 16 व जितेंद्र ने 13 रन बनाए |गेंदबाजी में झारखंड पुलिस इलेवन की ओर से अभिनव ने 21 रन देकर व रोहित ने 19 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए| जबकि अर्जुन को एक विकेट मिला|

मैच का संचालन अंपायर दीपक कुमार व अमित हाजरा ने किया |मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए पुलिस इलेवन के अभिनव को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया| पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोलू इलेवन के गोलू कुमार को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया| मैच समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि धनबाद के सांसद पीएन सिंह एवं पूर्व खेल मंत्री झारखंड सरकार सह विधायक चंदनकियारी अमर कुमार बाउरी ने विजेता, उपविजेता व खिलाड़ियों को ट्रॉफी,मेडल एवं नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किए| समारोह का संचालन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य कुमार अमित ने किया|

मौके पर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव राजेश्वर सिंह, सांसद प्रतिनिधि हरेराम मिश्रा, एके वर्मा, भैया आर्यन ओझा, भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार महतो, आयोजन सचिव मिथिलेश कुमार यादव, नवल कुमार यादव, शशि, विक्रांत, अरविंद, जेपी यादव,पप्पू, रमेश यादव विक्की आदि उपस्थित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×