झारखंड की राजधानी रांची में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. बुधवार को रांची में दिनदहाड़े एक बड़ी आपराधिक घटना घटी, जब कांके चौक के पास झारखंड बीजेपी के प्रदेश कार्य समिति सदस्य और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस घटना ने राजधानी में सनसनी फैला दी और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए.
घटना कैसे हुई?
बुधवार को जब झारखंड विधानसभा का बजट सत्र चल रहा था, तब कांके चौक के पास बाइक सवार बदमाशों ने अनिल टाइगर को गोली मार दी. वारदात के तुरंत बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया, और स्थानीय लोगों में भी डर देखने को मिला.
बीजेपी नेताओं में गुस्सा
अनिल टाइगर की हत्या से झारखंड बीजेपी में आक्रोश है. राज्य के रक्षा मंत्री संजय सेठ ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रांची में अपराधियों का बोलबाला है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह नाकाम हो चुका है. संजय सेठ के मुताबिक, “अपराधी खुलेआम दिनदहाड़े गोली मारकर फरार हो जाते हैं, और पुलिस कुछ नहीं कर पाती. यह घटना साबित करती है कि अब रांची में कोई भी सुरक्षित नहीं है.
विधानसभा सत्र और क्रिकेट मैच के बीच हत्या
इस घटना की खास बात यह रही कि जब हत्या हुई, तब राज्य के सभी विधायक विधानसभा के बजट सत्र में मौजूद थे. इतना ही नहीं, उसी दिन रांची के जेएसी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में विधानसभा अध्यक्ष एकादश और मुख्यमंत्री एकादश के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच भी खेला जा रहा था. यानी, जब राज्य के नेता क्रिकेट खेल रहे थे, तब अपराधी सरेआम एक राजनीतिक नेता की हत्या करके फरार हो गए.
कानून-व्यवस्था पर उठे सवा
इस वारदात ने झारखंड की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. राजधानी में पुलिस की चौकसी के बावजूद अपराधी खुलेआम गोली मारने की हिम्मत कर रहे हैं, जिससे साफ है कि अपराधियों में पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में रांची में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं, लेकिन पुलिस इन पर लगाम लगाने में नाकाम साबित हो रही है.
पुलिस की कार्रवाई और आगे की जांच
पुलिस इस हत्याकांड की गहराई से जांच कर रही है और हत्यारों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है. CCTV फुटेज की जांच की जा रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.