रांची: झारखंड सरकार ने राज्य के सात आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर और पोस्टिंग का आदेश जारी किया है। इस फेरबदल में अनिल पालटा को झारखंड का नया रेल महानिदेशक बनाया गया है, जबकि प्रतीक्षारत आईपीएस अधिकारी एमएस भाटिया को गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं विभाग का महानिदेशक सह समादेष्टा नियुक्त किया गया है। इस संबंध में राज्य के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार को अधिसूचना जारी कर दी।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
झारखंड में बड़े प्रशासनिक फेरबदल
झारखंड में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के तबादलों की कड़ी में गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं विभाग के महानिदेशक सह समादेष्टा अनिल पालटा का स्थानांतरण कर उन्हें रेल महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे एमएस भाटिया को गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवाएं विभाग की कमान दी गई है।
पंकज कंबोज को भी मिली नई जिम्मेदारी
इस ट्रांसफर लिस्ट में आईजी प्रोविजन पंकज कंबोज को झारखंड पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। उनके अलावा अन्य चार आईपीएस अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं, जिन्हें अलग-अलग महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया गया है।
सरकार के इस प्रशासनिक बदलाव को राज्य की कानून व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।