झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन कैबिनेट के दो मंत्री आपस में भिड़े

रांची: झारखंड विधानसभा सत्र के 15वें दिन शुक्रवार को हेमंत सोरेन सरकार के दो मंत्रियों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। इस घटना से सदन का माहौल गरमा गया। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू के बीच तीखी बहस हो गई, जिसके चलते सदन में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई।

Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

क्या है पूरा मामला?

झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने गोड्डा में नर्सिंग कॉलेज शुरू करने का मुद्दा उठाया। इस पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि प्रदीप यादव पांच बार के विधायक हैं, फिर भी नर्सिंग कॉलेज शुरू नहीं करवा सके। इस पर प्रदीप यादव ने पलटवार करते हुए कहा कि कॉलेज बनकर तैयार है, अब सवाल यह है कि वहां पढ़ाई कब से शुरू होगी। उन्होंने मंत्री से पूछा कि यह कॉलेज कब बना और इसे संचालित करने की योजना क्या है।

मंत्री सुदिव्य सोनू और इरफान अंसारी के बीच बहस

इस चर्चा के दौरान संसदीय कार्य मंत्री का दायित्व संभाल रहे नगर विकास मंत्री सुदिव्य सोनू ने हस्तक्षेप किया और विषय पर ऑब्जेक्टिव जवाब देने की बात कही। उन्होंने कहा कि इस तरह के विषयों पर कटाक्ष करना उचित नहीं है और सदन की गरिमा बनाए रखनी चाहिए।

इस पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी भड़क गए और कहा कि यह उनके और प्रदीप यादव के बीच की बातचीत थी, लेकिन मंत्री सोनू को हर बात में टोकने की आदत पड़ गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “मंत्री जी बहुत जानकार हो गए हैं, इसलिए हर बात पर फुदकने लगते हैं।” इस पर मंत्री सुदिव्य सोनू ने भी कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह सदन किसी की व्यक्तिगत संपत्ति नहीं है, बल्कि लोकाचार का स्थान है।”

विपक्ष और अन्य विधायकों की प्रतिक्रिया

दोनों मंत्रियों के बीच हुई इस नोकझोंक को लेकर विपक्षी दलों ने सरकार पर हमला बोल दिया। विपक्षी विधायकों का कहना था कि जब सरकार के मंत्री ही आपस में सामंजस्य नहीं बिठा पा रहे हैं, तो वे राज्य की जनता के हित में कैसे काम करेंगे।

इस घटनाक्रम के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों मंत्रियों को नसीहत दी और सदन में अनुशासन बनाए रखने की अपील की। हालांकि, इस विवाद के बाद भी सदन की कार्यवाही जारी रही और अन्य मुद्दों पर चर्चा होती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×