झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने आज नयी दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने झारखंड की विकास योजनाओं, कानून-व्यवस्था और अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की. मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने अमित शाह को ‘राजभवन पत्रिका’ की प्रति भी भेंट की, जो झारखंड राजभवन की गतिविधियों का संकलन है.
क्या है ‘राजभवन पत्रिका’?
‘राजभवन पत्रिका’ झारखंड राजभवन की 31 जुलाई 2024 से 31 जनवरी 2025 के बीच की गतिविधियों का विस्तृत संकलन है. इसमें राजभवन में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों, राज्यपाल की पहलों और राज्य के विकास से जुड़े प्रयासों का समावेश किया गया है. पत्रिका के प्रधान संपादक राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी हैं. इस पत्रिका में राज्यपाल के आम लोगों से संवाद, राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार और जनकल्याण के लिए की गई पहलों को प्रमुखता दी गई है. इसके अलावा, राज्यपाल द्वारा विभिन्न विश्वविद्यालयों और विद्यालयों का दौरा कर शैक्षणिक गुणवत्ता और आधारभूत सुविधाओं का आकलन करने की जानकारी भी इसमें शामिल है. उन्होंने विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया और उच्च शिक्षा को अधिक प्रभावी बनाने के प्रयास किए. राजभवन पत्रिका में झारखंड की सांस्कृतिक विरासत, जनजातीय समाज के उत्थान और सशक्तीकरण के लिए किए गए प्रयासों को भी दर्शाया गया है. राज्यपाल अन्य राज्यों से आने वाले आगंतुकों को झारखंड की समृद्ध परंपरा और जनजातीय संस्कृति से परिचित कराने के लिए विशेष पहल कर रहे हैं.
जनसमस्याओं के प्रति संवेदनशीलता
राजभवन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार जनसमस्याओं के प्रति बेहद संवेदनशील हैं. वे न केवल लोगों की समस्याओं को सुनते हैं, बल्कि उनके समाधान के लिए ठोस पहल भी करते हैं. उन्होंने राजभवन को आम जनता से जोड़ने के लिए कई सार्थक प्रयास किए हैं। उनकी कार्यशैली पारदर्शिता, संवाद और सहभागिता पर आधारित है. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राज्य के समग्र विकास के लिए विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों, शिक्षाविदों, सामाजिक संगठनों, प्रशासनिक अधिकारियों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों से लगातार सुझाव लेते रहते हैं. उनका उद्देश्य शासन को और अधिक प्रभावी बनाना है, ताकि राज्य के विकास को गति दी जा सके.
झारखंड के विकास में राज्यपाल की भूमिका
राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार राज्य के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं. वे शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण और जनजातीय विकास जैसे क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं. उन्होंने विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों का दौरा कर विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा देने पर जोर दिया है. वे झारखंड में उच्च शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं. इसके अलावा, वे सामाजिक और प्रशासनिक संगठनों के साथ मिलकर झारखंड की सांस्कृतिक पहचान को सशक्त बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. उनकी पहल से झारखंड की सांस्कृतिक धरोहर और परंपराओं को बढ़ावा देने में सहायता मिल रही है.