धनबाद: मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने के लिए धनबाद और झरिया अंचल कार्यालयों में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को धनबाद सीओ कार्यालय में महिलाओं की लंबी कतारें देखी गईं, जिससे पूरे दिन कार्यालय परिसर में गहमा-गहमी बनी रही। भीड़ इतनी अधिक थी कि अंचल कार्यालय के गेट से लेकर सड़क तक महिलाएं कतार में खड़ी रहीं।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
भीड़ बढ़ने और कतार अव्यवस्थित होने के कारण हंगामा होने लगा। कई महिलाओं के बीच बहस भी हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा, जिसके बाद महिलाओं को शांत कराया गया।
योजना का लाभ न मिलने से महिलाएं नाराज
महिलाओं का कहना है कि उन्हें योजना के तहत पहली बार राशि मिली थी, लेकिन उसके बाद उनके खाते में पैसा नहीं आया। कई महिलाएं अपने आवेदन की हार्ड कॉपी जमा कराने पहुंचीं, जबकि कुछ अपने आवेदन में हुई त्रुटियों को ठीक कराने के लिए अंचल कार्यालय आई थीं।
साइट बंद और सर्वर डाउन की समस्या
सीओ कार्यालय पहुंचीं कई महिलाओं ने बताया कि वे पिछले तीन महीनों से चक्कर काट रही हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। कभी कहा जाता है कि आवेदन की जांच की जा रही है, तो कभी सर्वर डाउन या साइट बंद होने की बात कहकर टाल दिया जाता है।
झरिया में भी महिलाओं का प्रदर्शन
झरिया अंचल कार्यालय में भी सोमवार को बड़ी संख्या में महिलाओं ने योजना की राशि न मिलने पर हंगामा किया। महिलाओं का कहना है कि कुछ लाभुकों को पैसा मिला है, लेकिन कई महिलाओं के खाते में अब तक एक भी बार राशि नहीं पहुंची है। झरिया सीओ कार्यालय में पूछताछ करने पर केवल यह जवाब मिलता है कि आवेदन सही है, लेकिन राशि न मिलने का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया जा रहा। झरिया सीओ मनोज कुमार ने बताया कि योजना की साइट फिलहाल बंद है, जिसके कारण किसी तरह की जानकारी नहीं दी जा सकती।
2.96 लाख महिलाओं को भुगतान, 75 हजार लाभुकों का पैसा होल्ड
धनबाद जिले में करीब 2.96 लाख महिलाओं के खातों में होली से पहले मंईयां सम्मान योजना की राशि भेजी गई थी। हालांकि, करीब 75 हजार महिलाओं के आवेदन में त्रुटियां पाई गईं, जिसके कारण उनका भुगतान होल्ड कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि इन त्रुटियों की जांच पूरी होने के बाद ही राशि भेजी जाएगी।
कई महिलाओं के फॉर्म में दर्ज बैंक अकाउंट नंबर और ऑनलाइन आवेदन में दर्ज नंबर अलग-अलग होने की वजह से उनका आवेदन रोका गया है। वहीं, कई महिलाओं के फॉर्म सही होने के बावजूद उन्हें योजना की राशि नहीं मिल पा रही है। यह समस्या सिर्फ धनबाद ही नहीं, बल्कि गोविंदपुर, तोपचांची, बाघमारा, टुंडी समेत पूरे जिले में देखी जा रही है, जिससे हजारों महिलाएं परेशान हैं और लगातार सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही हैं।
महिलाओं की मांग, जल्द मिले योजना की राशि
योजना की राशि न मिलने से नाराज महिलाओं ने प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की है। अधिकारियों का कहना है कि समस्या को हल करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं और साइट चालू होते ही लंबित भुगतानों की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।