झारखंड की राजनीति में उस वक्त हड़कंप मच गया जब भाजपा नेत्री और पूर्व विधायक सीता सोरेन पर गुरुवार रात जानलेवा हमले की कोशिश की गई. धनबाद के सरायढेला स्थित एक बड़े होटल में उनके ही पूर्व पीए ने पिस्टल तान दी. हालांकि सुरक्षाकर्मियों की सूझबूझ से बड़ी घटना टल गई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है और मामले की जांच तेज कर दी गई है.
होटल के कमरे में घुसकर पिस्टल तानी
घटना गुरुवार रात की है. जानकारी के मुताबिक, सीता सोरेन कतरास के एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद धनबाद के सरायढेला स्थित सोनोटेल होटल में ठहरी थीं. वहीं, होटल के कमरे में पहले से ही उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष हथियार के साथ मौजूद था. जैसे ही सीता सोरेन कमरे में दाखिल हुईं, देवाशीष ने पिस्टल निकालकर उन पर हमला करने की कोशिश की. इसी दौरान सुरक्षा में तैनात गार्ड मौके पर पहुंच गए और तुरंत आरोपी को पकड़ लिया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया.
समय रहते सुरक्षाकर्मियों ने बचाई जान
सीता सोरेन की सुरक्षा में सीआरपीएफ और पुलिस के जवान तैनात थे. जैसे ही सुरक्षाकर्मियों को खतरे का आभास हुआ, वे तुरंत हरकत में आ गए और देवाशीष को काबू में कर लिया. आरोपी के पास से एक पिस्टल और एक एयर गन बरामद की गई है. इस पूरी घटना के बाद होटल और वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं कि हथियार लेकर आरोपी होटल के अंदर तक कैसे पहुंच गया.
चुनावी फंड को लेकर चल रहा था विवाद
सूत्रों के मुताबिक, विधानसभा चुनाव के दौरान फंड के हिसाब-किताब को लेकर सीता सोरेन और उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष के बीच विवाद हुआ था. बताया जा रहा है कि पैसों के लेन-देन के मामले में दोनों के बीच लंबे समय से तनातनी चल रही थी. पुलिस को शक है कि इसी रंजिश के चलते देवाशीष ने हमला करने की योजना बनाई थी. हालांकि पुलिस इस पहलू पर भी जांच कर रही है कि क्या इस हमले के पीछे कोई बड़ी साजिश है.
पुलिस ने क्या कहा?
धनबाद डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने बताया कि घटना की शिकायत पर आरोपी देवाशीष घोष के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी के पास से हथियार जब्त कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है. डीएसपी ने बताया कि पूरी घटना धनबाद के सोनोटेल होटल में देर रात घटी, फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है.
VIP सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
इस घटना के बाद वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठे हैं. जिस होटल में सीता सोरेन ठहरी थीं, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे, फिर भी आरोपी हथियार के साथ कमरे तक कैसे पहुंचा, यह जांच का बड़ा विषय बन गया है. वहीं, इस हमले के बाद सीता सोरेन की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है, ताकि भविष्य में ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके.