धनबाद समाचार: खेत में मिला चौकीदार का शव, पोस्टमार्टम के बाद होगा मौत का खुलासा

धनबाद: टुंडी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर शाम एक चौकीदार का शव संदेहास्पद स्थिति में खेत में पाया गया। मृतक की पहचान 40 वर्षीय रोहित बाउरी के रूप में हुई, जो टुंडी थाना में कार्यरत था। शव दुर्गाडीह के पास एक खेत में मिला, जहां उसका घर भी स्थित था।

‎Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

स्थानीय लोगों ने बताया कि रोहित बाउरी अत्यधिक मदिरा का सेवन करता था, जिससे उसकी मृत्यु के कारणों को लेकर संदेह बना हुआ है। पुलिस ने बताया कि रात होने के कारण शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।

गौरतलब है कि रोहित के पिता, सुकू बाउरी, भी पूर्व में चौकीदार थे। वर्ष 2009 में पिता के स्थान पर रोहित की बहाली चौकीदार पद पर हुई थी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×