रांची विधायक सी.पी. सिंह की मंत्री की टोपी पर टिप्पणी से सदन में हंगामा

रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन में उस समय हंगामे की स्थिति बन गई जब भाजपा विधायक सी.पी. सिंह ने मंत्री चमरा लिंडा की टोपी पर टिप्पणी कर दी. इस बयान पर सत्ता पक्ष के विधायकों ने कड़ा ऐतराज जताया और सदन में विरोध किया . झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के विधायकों ने इस बयान को अपमानजनक करार देते हुए विधायक से माफी मांगने की मांग की.

‎Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

क्या कहा सी.पी. सिंह ने?

सदन में मंईयां सम्मान योजना से जुड़े एक सवाल पर चर्चा हो रही थी. जब इसका जवाब देने के लिए मंत्री चमरा लिंडा खड़े हुए तो रांची विधायक सी.पी. सिंह ने उनकी पहचान को लेकर टिप्पणी कर दी. उन्होंने कहा, “कौन माननीय मंत्री हेलमेट लगाए हुए हैं, पता ही नहीं चल रहा. हम नहीं पहचान पा रहे हैं, नाम बता दिया जाए.” उनकी इस टिप्पणी से मंत्री चमरा लिंडा असहज हो गए और उन्होंने इसे व्यक्तिगत अपमान बताते हुए आपत्ति जताई.

मंत्री चमरा लिंडा का पलटवार

मंत्री चमरा लिंडा ने सी.पी. सिंह के बयान को अनुचित ठहराते हुए कहा, “यह बिल्कुल गलत है. आप मुझे पिछले 15 सालों से जानते हैं. आपको यह भी पता है कि मैं टोपी पहनता हूँ. लेकिन आप जानबूझकर मुझे अपमानित करने की कोशिश कर रहे हैं.” इसके बाद सत्ता पक्ष के विधायकों ने सी.पी. सिंह के बयान का विरोध करते हुए उनसे माफी की मांग की.

राजनीतिक प्रतिक्रियाएं

इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मच गई. झामुमो और कांग्रेस के नेताओं ने इसे आदिवासी नेता का अपमान बताया, जबकि भाजपा नेताओं ने इसे ज्यादा तूल न देने की सलाह दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×