झारखंड विधानसभा में गरमाया माहौल, मंत्री इरफान अंसारी और विधायक सी. पी. सिंह के बीच तीखी नोकझोंक

रांची। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में मंगलवार को तीखी बहस देखने को मिली, जब झारखंड सरकार के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी और भाजपा विधायक सी. पी. सिंह के बीच जमकर बहस हुई। इस दौरान मंत्री अंसारी ने विधायक सिंह पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “आप न तो कोई बड़े विद्वान हैं और न ही हिटलर, जो हर मुद्दे पर अपनी टांग अड़ाते हैं।”

‎Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

मंत्री अंसारी ने विधायक पर साधा निशाना

मंत्री अंसारी ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, “हम आपकी वरिष्ठता और अनुभव का सम्मान करते हैं, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि आप सदन में अनर्गल बातें करेंगे। आपका आचरण पूरी तरह से अनुचित है।” उन्होंने विधायक की मानसिकता पर भी सवाल उठाया और कहा कि “मदरसे के बच्चे भी आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर और इंजीनियर बनते हैं। मैं खुद मदरसे में पढ़ा हूं और इंग्लिश मीडियम में भी शिक्षा प्राप्त की है। ऐसे में आपकी संकीर्ण सोच समाज में गलत संदेश दे रही है।”

सदन में गरमाया माहौल, विपक्ष बैकफुट पर

मंत्री इरफान अंसारी के इस बयान के बाद सदन में जोरदार हंगामा मच गया। भाजपा विधायकों ने मंत्री के बयान पर आपत्ति जताई, जबकि सत्ता पक्ष ने मंत्री का समर्थन किया। सदन में माहौल इतना गरमा गया कि स्पीकर को हस्तक्षेप करना पड़ा।

विपक्षी दलों की प्रतिक्रिया

भाजपा विधायकों ने मंत्री अंसारी के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए विरोध दर्ज कराया। भाजपा विधायक सी. पी. सिंह ने भी अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह केवल तथ्यों को सामने रख रहे थे, लेकिन सरकार के मंत्री इसे गलत तरीके से प्रस्तुत कर रहे हैं।

सरकार और विपक्ष में बढ़ी तल्खी

इस पूरे घटनाक्रम के बाद झारखंड विधानसभा का माहौल और अधिक गरमा गया है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तल्खी बढ़ गई है और यह बहस आगे भी जारी रहने की संभावना है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर क्या राजनीतिक समीकरण बनते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×