झारखंड लोक सेवा आयोग के नए अध्यक्ष बने एल. खियांग्ते

रांची। माननीय राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार ने आज राज्य सरकार के प्रस्ताव पर त्वरित निर्णय लेते हुए राज्य के पूर्व मुख्य सचिव श्री एल. खियांग्ते को झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) का अध्यक्ष नियुक्त किया।

‎Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

राज्यपाल महोदय ने अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए आशा जताई कि श्री खियांग्ते के नेतृत्व में आयोग की कार्यप्रणाली में तेजी आएगी और सभी नियुक्तियों व परीक्षाओं का संचालन समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।

नव नियुक्त अध्यक्ष श्री एल. खियांग्ते के पास प्रशासनिक सेवा का लंबा अनुभव है और उन्होंने राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। उनकी नियुक्ति से झारखंड लोक सेवा आयोग में कार्यकुशलता और निष्पक्षता को बढ़ावा मिलेगा।

राज्यपाल ने यह भी कहा कि जेपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षाएँ अब निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप संचालित होंगी, जिससे राज्य के युवाओं को समय पर अवसर मिल सकेगा। उन्होंने आशा जताई कि आयोग की कार्यप्रणाली में सुधार होगा और पारदर्शिता के नए मानक स्थापित किए जाएंगे।

इस नियुक्ति से राज्य के युवाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों में उम्मीद जगी है कि अब परीक्षा प्रक्रिया अधिक सुचारु और निष्पक्ष होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×