मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों को जनवरी माह की राशि मिलने का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग सभी जिलों से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद यह राशि जारी करेगा। विभागीय सूत्रों के अनुसार, अगर सभी जिलों की रिपोर्ट समय पर आ जाती है तो राशि शिवरात्रि से पहले लाभार्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जा सकती है।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
जिलों से रिपोर्ट का इंतजार
अभी कई जिलों में आवेदनों के सत्यापन की प्रक्रिया जारी है। विभाग ने सभी जिलों को रिपोर्ट जल्द भेजने के लिए रिमाइंडर भी भेजा है। योजना के तहत जनवरी और फरवरी माह की राशि एक साथ देने पर विचार किया जा रहा है।
आधार अनिवार्यता पर निर्णय संभव
सूत्रों के अनुसार, 18 फरवरी को होने वाली कैबिनेट बैठक में आधार अनिवार्यता से छूट देने के प्रस्ताव पर विचार किया जा सकता है। अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलती है, तो मार्च तक बिना आधार लिंक किए भी लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सकता है।
तीन माह की पेंशन राशि जारी
केंद्र सरकार ने सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत संचालित विभिन्न पेंशन योजनाओं में तीन माह की राशि राज्य सरकार को प्रदान कर दी है। इसके बाद विभाग ने अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर 2023 की पेंशन राशि सभी जिलों को भेज दी है। अब यह राशि लाभार्थियों के बैंक खातों में स्थानांतरित की जा रही है।
फर्जीवाड़े के मामले उजागर
योजना में फर्जीवाड़े के कई मामले सामने आए हैं। बोकारो, गढ़वा, रांची और हजारीबाग जैसे जिलों में हजारों फर्जी आवेदन पाए गए हैं, जिन्हें रद्द किया गया है। प्रशासन इस तरह की धोखाधड़ी रोकने के लिए कड़े कदम उठा रहा है।
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग लाभार्थियों को जल्द से जल्द राशि देने के प्रयास में जुटा हुआ है। यदि सभी जिलों की रिपोर्ट शीघ्र मिल जाती है, तो शिवरात्रि से पहले ही मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना की राशि लाभार्थियों के खाते में पहुंच सकती है।