झारखंड में 2028 तक 1000 स्टार्टअप शुरू करने का लक्ष्य

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के प्रति गंभीर हैं। इसी कड़ी में 7 दिसंबर 2023 को हुई कैबिनेट बैठक में नई झारखंड स्टार्टअप नीति 2023 को स्वीकृति दी गई थी। इस नीति के तहत, झारखंड सरकार ने राज्य में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बड़े कदम उठाए हैं।

‎Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

नई स्टार्टअप नीति 2023 को मिली मंजूरी
राज्य सरकार ने झारखंड में स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत करने के लिए नई झारखंड स्टार्टअप नीति 2023 लागू की है। इसके सफल संचालन और क्रियान्वयन के लिए अटल बिहारी वाजपेयी इनोवेशन लैब (एबीआईएल) का गठन किया गया है। यह एजेंसी राज्य में स्टार्टअप के चयन, इकोसिस्टम को बढ़ावा देने और पॉलिसी के तहत फिस्कल एवं नॉन-फिस्कल इंसेंटिव्स के कार्यान्वयन का जिम्मा संभालेगी।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से स्टार्टअप आईडिया आमंत्रित
राज्य सरकार ने स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया है। इस पोर्टल का यूआरएल http://abvil.jharkhand.gov.in  है, जिसके माध्यम से आवेदक अपने नए स्टार्टअप आइडिया सबमिट कर सकते हैं। यह प्रक्रिया 4 फरवरी 2025 से शुरू होगी और स्टेट इवैल्यूएशन बोर्ड द्वारा चयन की प्रक्रिया की जाएगी।

2028 तक 1000 स्टार्टअप विकसित करने का लक्ष्य
झारखंड सरकार ने नई स्टार्टअप नीति को अगले पांच वर्षों तक लागू करने का निर्णय लिया है। इस दौरान, सरकार का लक्ष्य राज्य में कम से कम 1000 स्टार्टअप को विकसित करना है। इस नीति के तहत, झारखंड को देश के अग्रणी 10 स्टार्टअप हब राज्यों में शामिल करने की रणनीति बनाई जा रही है।

पुरानी नीति को किया गया रद्द
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2016 में लागू की गई पुरानी स्टार्टअप नीति को निरस्त कर, 7 दिसंबर 2023 को नई नीति को मंजूरी दी। सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग ने इसे अधिसूचित कर दिया है।

सरकार का विजन और रणनीति
सरकार का उद्देश्य है कि झारखंड स्टार्टअप्स के लिए एक अनुकूल इकोसिस्टम विकसित करे, जिससे राज्य में नए उद्यमियों को प्रोत्साहन मिले और रोजगार के नए अवसर सृजित हों। नई नीति के तहत सरकार फंडिंग, मेंटरशिप और मार्केट एक्सपोजर प्रदान कर स्टार्टअप्स को सशक्त बनाएगी।

झारखंड में स्टार्टअप्स को लेकर उठाए गए ये कदम राज्य की आर्थिक और तकनीकी प्रगति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और उद्यमिता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×