बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री सारा अली खान रविवार को झारखंड स्थित देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचीं, जहां उन्होंने गर्भगृह में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की और भोलेनाथ का जलाभिषेक किया। इस दौरान उनके साथ मंदिर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
सारा अली खान इस अवसर पर मास्क लगाए हुए थीं, जिससे आम लोग उन्हें पहचान नहीं पाए। हालांकि, बाद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके चलते उनके मंदिर में आने की जानकारी सार्वजनिक हुई।
मंदिर पहुंचने के बाद, सारा को मंदिर के तीर्थ पुरोहितों द्वारा संकल्प कराया गया और उसके बाद देवघर के उपायुक्त विशाल सागर और पुलिस बल की निगरानी में सारा अली खान को गर्भगृह में ले जाया गया, जहां उन्होंने पूजा की।
सारा अली खान ने बाबा बैद्यनाथ धाम के विभिन्न मंदिरों का भ्रमण भी किया और वहां के श्रद्धालुओं से मुलाकात की। उन्होंने मंदिर के पुजारियों से बैद्यनाथ मंदिर के इतिहास के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
बताया जा रहा है कि सारा अली खान पिछले कुछ दिनों से फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में झारखंड में हैं। उनके इस आध्यात्मिक दौरे को लेकर फैंस में भी खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।