मैट्रिक और इंटर परीक्षा स्थगित होने की आशंका, छात्र असमंजस में

झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के स्थगित होने की संभावना बढ़ती जा रही है। ये परीक्षाएं 11 फरवरी से शुरू होने वाली थीं, लेकिन अब इनकी तारीख आगे बढ़ सकती है। अभी तक परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड भी जारी नहीं किए गए हैं। जैक अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पद रिक्त होने के कारण परीक्षाओं पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इससे पहले आठवीं और नौवीं की परीक्षाएं भी स्थगित करनी पड़ी थीं।

‎Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P

जैक अध्यक्ष की नियुक्ति लंबित
झारखंड सरकार को अभी जैक के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की नियुक्ति करनी है। ये दोनों पद 18 जनवरी से खाली पड़े हैं। अगर सरकार 4 फरवरी को जैक अध्यक्ष की नियुक्ति का आदेश जारी करती भी है, तो नए अध्यक्ष 5 फरवरी को कार्यभार संभाल पाएंगे। इस स्थिति में भी छह फरवरी से पहले एडमिट कार्ड जारी होना संभव नहीं होगा।

छात्रों को हो सकती है परेशानी
मैट्रिक परीक्षा में 4.33 लाख और इंटरमीडिएट परीक्षा में 3.50 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होने वाले हैं। ऐसे में 7.83 लाख विद्यार्थियों को केवल पांच दिनों में एडमिट कार्ड उपलब्ध कराना एक बड़ी चुनौती होगी। देरी की स्थिति में कई छात्रों के परीक्षा से वंचित होने की संभावना भी बनी हुई है।

परीक्षा की तिथि बढ़ने से नई समस्याएं
अगर परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाई जाती है, तो कई नई समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। जैक द्वारा पूर्व में ही प्रश्नपत्रों की छपाई और आपूर्ति के निर्देश दिए जा चुके हैं। ये प्रश्नपत्र जिलों में पहुंचने वाले हैं और इन पर परीक्षा की तिथि अंकित होगी। यदि इन्हीं प्रश्नपत्रों का उपयोग किया जाता है, तो पेपर लीक और सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो सकते हैं।

पिछली परीक्षाएं भी हो चुकी हैं स्थगित
इससे पहले 28 जनवरी को आठवीं और 29-30 जनवरी को नौवीं की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं। ऐसे में छात्रों और अभिभावकों में अनिश्चितता बढ़ती जा रही है।

सरकार और जैक से जल्द निर्णय की उम्मीद
छात्र-छात्राओं और अभिभावकों की बढ़ती चिंता को देखते हुए सरकार और जैक से जल्द निर्णय लेने की उम्मीद की जा रही है, ताकि परीक्षाओं को सुचारू रूप से आयोजित किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×