झारखंड में पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों में अध्ययनरत छात्राएं अब मानकी मुंडा छात्रवृत्ति के साथ-साथ मंईयां योजना का भी लाभ उठा सकेंगी। उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि मंईयां योजना कोई छात्रवृत्ति नहीं है, बल्कि सरकार द्वारा सभी वर्ग की छात्राओं को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि है। ऐसे में जो छात्राएं मानकी मुंडा छात्रवृत्ति का लाभ ले रही हैं, वे मंईयां योजना के तहत भी प्रतिमाह 2500 रुपये प्राप्त कर सकती हैं।
Follow the Jharkhand Updates channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VafHItD1SWsuSX7xQA3P
छात्राओं को मिलेगा आर्थिक सहयोग
वर्तमान में सरकार द्वारा पॉलिटेक्निक (डिप्लोमा) की छात्राओं को मानकी मुंडा छात्रवृत्ति के तहत 15,000 रुपये सालाना और इंजीनियरिंग (बी.टेक) की छात्राओं को 30,000 रुपये सालाना दिए जाने का प्रावधान है। अब मंईयां योजना के अंतर्गत अतिरिक्त वित्तीय सहायता मिलने से छात्राओं को अपनी शिक्षा जारी रखने में और अधिक सुविधा मिलेगी।
छात्रवृत्ति राशि में होगी वृद्धि
राज्य सरकार ने मानकी मुंडा छात्रवृत्ति की राशि में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने इस पर अपनी सैद्धांतिक सहमति दे दी है। विभाग ने इस प्रस्ताव को कैबिनेट से स्वीकृति दिलाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अतिरिक्त, कॉलेज की छात्राओं को सशर्त परिवहन भत्ता के रूप में प्रति माह 1000 रुपये देने की भी योजना तैयार की जा रही है। हालांकि, इसमें छात्राओं की 75% उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर तकनीकी अड़चनें बनी हुई हैं।
पोर्टल के माध्यम से मिलेगी छात्रवृत्ति
अब छात्राओं को मानकी मुंडा छात्रवृत्ति का लाभ प्राप्त करने के लिए सरकार द्वारा तैयार किए गए पोर्टल का उपयोग करना होगा। तकनीकी शिक्षा विभाग ने ‘सीएम फेलोशिप फॉर एकेडमिक एक्सलेंस’ नामक पोर्टल विकसित किया है, जिसमें कुल तीन छात्रवृत्ति योजनाओं को शामिल किया गया है। इस पोर्टल को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उच्च शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू द्वारा 10 फरवरी 2025 को लांच किए जाने की संभावना है।
सरकार की इन योजनाओं से छात्राओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में और अधिक सहयोग मिलेगा तथा उनके आर्थिक बोझ को कम करने में सहायता होगी।