झारखंड में जल्द होगी बंपर बहाली, सरकार कर रही है वादे पूरे: कल्पना सोरेन….

झारखंड की अबुआ सरकार ने चुनाव में किए गए वादों को पूरा करने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए हैं. गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन ने मंगलवार को आमरे पिंडाटांड़ मैदान में आयोजित आभार सभा में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राज्य में सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में व्यापक काम किए जा रहे हैं. युवाओं के लिए जल्द ही बंपर बहाली निकलने वाली है, इसके लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

महिलाओं को आर्थिक संबल

सभा में कल्पना सोरेन ने बताया कि सरकार “मुख्यमंत्री सखी मंडल योजना” के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रुपये भेज रही है. उन्होंने महिलाओं से इस राशि का सही उपयोग करने का आग्रह किया. उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड में किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन बिछाई जाएगी. इससे सिंचाई की समस्या दूर होगी और किसान सिर्फ धान की फसल पर निर्भर नहीं रहेंगे. अब दलहन और खरीफ की फसलें भी झारखंड के खेतों में लहलहाएंगी.

राज्य में होगा तेज विकास

कल्पना सोरेन ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए सारा खाका तैयार हो चुका है. सरकार ने हर क्षेत्र में जबर्दस्त काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार राज्य को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध है. मंत्री हफीजुल हसन ने सभा में कहा कि झारखंड की जनता ने जो भरोसा जताया है, उसे पूरा करने के लिए सरकार पूरी ताकत से काम करेगी. उन्होंने कहा, “आपने सरकार बनाई है, अब हम आपका कर्ज चुकाएंगे.”

सड़कों और जल योजनाओं पर जोर

मंत्री हफीजुल ने बताया कि पीएचईडी विभाग को नल-जल योजना को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं. राज्य में 67 नई सड़कों की स्वीकृति दी गई है, जिनमें से 31 सड़कों पर काम तेजी से चल रहा है. राज्य के विकास में सड़क और जल योजना को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि ग्रामीण और शहरी इलाकों को जोड़ने में सुविधा हो.

हेमंत सोरेन को साजिश के तहत जेल भेजा गया

सभा में कल्पना सोरेन ने झारखंड आंदोलन के दौरान गुरुजी और सैकड़ों आंदोलनकारियों की लड़ाई को याद किया. उन्होंने कहा, “झारखंड अलग राज्य के निर्माण के लिए हमने लंबा संघर्ष किया. अब हमारा सपना झारखंड को देश का अव्वल राज्य बनाना है. उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों ने साजिश के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेजा. बिना किसी गलती के उन्हें पांच महीने तक जेल में रखा गया. लेकिन जनता के प्यार और विश्वास ने उन्हें दोबारा मुख्यमंत्री बनाया.

जनता का धन्यवाद

विधायक कल्पना सोरेन ने विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को समर्थन देने के लिए जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा, “आपके समर्थन और विश्वास से आज झारखंड विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. हम आपके हर भरोसे को पूरा करेंगे.

नए संयोजक मंडल का गठन

मंत्री हफीजुल हसन ने बताया कि राज्य में विकास कार्यों को गति देने के लिए नए सिरे से संयोजक मंडल का गठन किया गया है. साथ ही, झामुमो के नए पदाधिकारियों का चुनाव जल्द ही किया जाएगा. सरकार ने यह सुनिश्चित करने का वादा किया है कि राज्य का हर क्षेत्र विकास की मुख्यधारा में शामिल हो.

किसानों के लिए नई योजनाएं

सभा में किसानों को लेकर भी बड़ी घोषणाएं की गईं. कल्पना सोरेन ने कहा कि सिंचाई के साधन उपलब्ध कराकर सरकार किसानों को आत्मनिर्भर बनाएगी. अब झारखंड के किसान सिर्फ एक फसल पर निर्भर नहीं रहेंगे, बल्कि अन्य फसलों की पैदावार कर अपनी आय को बढ़ा सकेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

×